लखनऊ. यूपी के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सूबे की पूर्ववर्ती मायावती सरकार की तारीफ की है. मौर्या ने कहा कि योगी सरकार से अच्छी तो मायावती सरकार थी. मायावती के राज में कार्यपालिका अनुशासन में काम करती थी. मौर्या ने कहा कि योगी सरकार में अधिकारी आदेशों का पालन नहीं करते हैं. वहीं मायावती ख़ुद अफ़सरों पर नज़र रखती थीं. बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से दिल्ली में मुलाक़ात के दौरान उन्होंने योगी सरकार के काम काज को लेकर शिकायत की थी.
बता दें कि अमित शाह से मुलाकात के दौरान मौर्या ने दलितों और पिछड़ों का मामला उठाया था उनका आरोप है कि बीजेपी सरकार में दलितों और पिछड़ों की अनदेखी की जा रही है. इससे पहले भी बीजेपी के कई नेता सीएम योगी पर हमला बोल चुके हैं.ओम प्रकाश राजभर भी कई बार योगी सरकार को आड़े हाथों ले चुके हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य बसपा सुप्रीमो मायावती के खास लोगों में से एक थे. बसपा सरकार में भी वह मंत्री थे. वहीं बीजेपी ने भी उन्हें पार्टी में शामिल गोने पर उन्हें मंत्री पद दिया गया था.
माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार में होने वाले संभावित फेरबदल के दौरान मौर्य का या तो विभाग बदला जा सकता है या फिर उनको आवंटित विभागों में कमी की जा सकती है. इसी बात को लेकर मौर्य परेशान हैं. मौर्य चाहते हैं कि मंत्रिमंडल में उनका कद नहीं कम किया जाये और साथ ही लोकसभा चुनावों के दौरान उनकी पसंद से कम से कम दो उम्मीदवारों को टिकट दिया जाये.
राकेश सिंह बने मध्य प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष, नंद कुमार चौहान ने दिया इस्तीफा
आरोपी युवक पड़ोस का रहने वाला है। लड़की उसे पहले जानती थी। इस बात का…
गिरफ्तारी के 15 घंटे के बाद बिना शर्त जमानत मिलने के बाद जनसुराज के संस्थापक…
2020 विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी। सभी 70…
Taliban India Pakistan Airstrikes: भारत ने पाकिस्तानी सेना के अफगानिस्तान के अंदर हवाई हमला करने…
सुप्रीम कोर्ट ने आज 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई से…
सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को…