लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बीजेपी के पूर्व सहयोगी और योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुहेलदेव पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बयान दिया है कि इस बार दिल्ली की गद्दी पर एक दलित की बेटी बैठेगी. राजभर ने मायावती के देश की अगली प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि इस बार मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे. राजभर ने यह भी कहा की बीजेपी उत्तर प्रदेश में महज 15 सीटों पर सिमट जाएगी वहीं महागठबंधन को 55 से 60 सीटें हासिल होंगी.
गौरतलब है कि टिकट बंटवारे पर बीजेपी से नाराज चल रहे राजभर ने उत्तर प्रदेश की 39 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किेए हैं. उन्होंने वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी अपना उम्मीदवार खड़ा किया है. राजभर घोसी लोकसभा सीट से अपनी पार्टी का उम्मीदवार उतारना चाहते थे लेकिन बीजेपी ने उन्हें अपने सिंबल पर उम्मीदवार खड़ा करने के बजाए बीजेपी के सिंबल पर अपना उम्मीदवार उतारने की बात की. राजभर इसी से नाराज हो गए और 13 अप्रैल को इस्तीफा दे दिया. राजभर योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री थे. हांलाकि बीजेपी ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया. इस बाबत राजभर ने चुनाव आयोग से शिकायत भी की थी कि उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जा रहा.
महागठबंधन के उम्मीदवारों का प्रचार करेंगे राजभर
अब इस कहानी में नया मोड़ आ गया है. राजभर की पार्टी सुभासपा के तीन उम्मीदवारों का पर्चा खारिज हो गया है. अब इन तीनों सीटों पर राजभर की पार्टी महागठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने के लिए प्रचार करेगी. सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने बताया कि मिजार्पुर, महाराजगंज और बांसगांव में पार्टी के घोषित प्रत्याशियों का पर्चा खारिज होने की वजह से यह फैसला लिया गया है. अरुण राजभर ने कहा कि पर्चा खारिज होने के बाद कार्यकर्ताओं के सुझाव पर पार्टी ने कांग्रेस और गठबंधन प्रत्याशियों को समर्थन देने का फैसला लिया है. इन तीनों सीटों पर पार्टी कार्यकर्ता भाजपा प्रत्याशी को हराने का काम करेंगे.
‘पूर्वांचल में बीजेपी 30 में से केवल 3 सीटें जीतेगी’
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पूर्वांचल की कम से कम 30 सीटों पर हमारा साथ न मिलने से बीजेपी को प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने दावा किया कि गोरखपुर, गाजीपुर और बलिया सीट बीजेपी हार रही है. सपा-बसपा गठबंधन में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा,”राजनीति में विकल्प हमेशा खुले रहते हैं. सुभासपा की बढ़ती ताकत से बीजेपी चिंतित रही है. बीजेपी को 15 सीट से ज्यादा नहीं मिलेगी. गठबंधन को 55 से 60 सीट मिलेंगी. कांग्रेस को भी ढाई से ज्यादा सीट नहीं मिलेंगी. इस बार दलित की बेटी दिल्ली की कुर्सी पर बैठेगी. मैंने सीएम साहब को इस्तीफा दिया है. लेकिन सीएम ने कहा कि ये राष्टीय अध्यक्ष का विषय है. अगर बीजेपी मुझे कुछ देने का साक्ष्य दे दे तो मैं बीजेपी ज्वाइन कर लूंगा. बेटे को निगम में जगह देकर बीजेपी ने भीख नहीं दी है, बदले में हमने उन्हें वोट दिलवाया है.”
वायरल वीडियो में शेख साहब कह रहे हैं कि वो पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन…
तिरुपति के प्रसिद्ध मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़…
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई…
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। कुछ दिन पहले ही…
राजस्थान के श्रीगंगानगर के संत कृपाल नगर में चार लड़कियां पिछले पांच साल से किराए…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखा गया है, लेकिन स्थिति अभी…