गिरिराज ने कहा कि लोकतंत्र में कोई इस तरह की अपराधिक भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकता. गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव कभी बेटे से तो कभी अपनी पत्नी से इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने को कह रहे हैं.
नई दिल्ली. बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा घटाए जाने पर नाराज होकर पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था. तेज प्रताप के इस बयान को लेकर बीजेपी में काफी गुस्सा है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजप्रताप के इस बयान के लिए लालू यादव को दोषी ठहराते हुए कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द भारी पड़ेंगे. बता दें कि तेज प्रताप यादव ने पीएम मोदी के खिलाफ बोलते हुए कहा था कि अगर उनके पिता को कुछ हुआ तो वह मोदी की खाल खिंचवा देंगे.
इससे पहले 27 नवंबर को दिल्ली में तेजप्रताप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. राजद प्रमुख लालू यादव के बेटे तेज प्रताप की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई अपमानजनक टिप्पणी से नाराज भाजपा सांसद परवेश वर्मा ने उनपर FIR दर्ज कर दी है. बिहार के स्वास्थ मंत्री तेजप्रताप ने पत्रकारों से बातचीत में ये विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा कि लालू यादव कार्यक्रमों में जाते रहते हैं, ऐसे में उनके मर्डर की साजिश रची जा रही है.
बता दें कि मोदी सरकार ने लालू यादव समेत 8 वीआईपी लोगों की सुरक्षा में कटौती की थी. लालू यादव पहले Z+ सुरक्षा का लाभ उठा रहे थे जिसे घटाकर Z कर दिया गया है. ऐसे में उनके पास से एनएसजी कमांडो भी हटा लिए गए है क्योंकि Z सुरक्षा के साथ एनएसजी की सुरक्षा नहीं दी जा सकती. वहीं केंद्र सरकार के इस फैसला का सबसे ज्यादा असर पर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर पड़ा है क्योंकि उनके पास अब बिहार पुलिस के अलावा किसी भी तरह की सुरक्षा नहीं है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एनडीए के साथी और हम पार्टी के जीतन राम मांझी ने भी लालू की सुरक्षा हटाए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की है. सुरक्षा हटाए जाने से जहां लालू पुत्र तेजप्रताप का पारा चढा हुआ है तो जीतन राम मांझी भी खासे गुस्से में हैं. मांझी ने गुस्से में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, अगर उनकी हत्या हुई तो जिम्मेदार केंद्र सरकार होगी.
पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर फंसे तेजप्रताप, BJP सांसद प्रवेश वर्मा ने दर्ज कराई FIR
Z+ सुरक्षा हटने पर जीतन राम मांझी का केंद्र पर निशाना, कहा मेरी हत्या हुई तो जवाब केंद्र सरकार देगी