नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानी की आज केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक सुबह 10 बजे सुषमा स्वराज भवन में शुरू होगी. दिन भर चलने वाली यह बैठक आचार संहिता लगने से पहले मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की मंत्रिपरिषद की आखिरी बैठक होगी. इस बैठक में 2047 तक विकसित देश […]
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानी की आज केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक सुबह 10 बजे सुषमा स्वराज भवन में शुरू होगी. दिन भर चलने वाली यह बैठक आचार संहिता लगने से पहले मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की मंत्रिपरिषद की आखिरी बैठक होगी. इस बैठक में 2047 तक विकसित देश बनाने के रोडमैप पर चर्चा की जाएगी. इस बैठक में इस पर एक प्रजेंटेशन भी होगा.
प्रधानमंत्री समय-समय पर महत्वपूर्ण राजनीतिक और शासन संबंधी मुद्दों पर चर्चा के लिए पूर्ण मंत्रिपरिषद की बैठकें करते रहे हैं, लेकिन लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार की बैठक भी राजनीतिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
बैठक चाणक्यपुरी डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में सुषमा स्वराज भवन में होगी. इस बैठक में सरकार के प्रदर्शन समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने विकास के एजेंडे के आधार पर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने का विश्वास जताया है।
हालांकि, बैठक से एक दिन पहले बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की. इस सूची में से चार मंत्रियों के टिकट काट दिए गए हैं. इनमें विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक और अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री जॉन बाराला शामिल हैं।
Weather Update : दिल्ली-एनसीआर में फिर छाए बादल, आज दिन में भी बूंदाबांदी की संभावना