Cabinet Meeting on India Pak LOC Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच एलओसी पर तनाव के बीच आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट बैठक करने वाले है. इस बैठक में बॉडर्र तनाव के साथ-साथ भारतीय वायुसेना के लापता पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के बारे में भी कोई फैसला लिया जा सकता है. सूत्रों का कहना है कि बैठक में पाक के खिलाफ भारत सख्त कदम उठाने का फैसला भी ले सकता है.
नई दिल्ली. Cabinet Meeting on India Pak LOC Tension: भारत पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच आज यानी कि गुरुवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर कैबिनेट की अहम बैठक होनी है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के आलवा अन्य वरीय अधिकारियों और मंत्रियों के मौजूद रहने की जानकारी सामने आई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में लापता भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के बारे में फैसला लिया जा सकता है. गौरतलब हो कि पाकिस्तान का दावा है कि अभिनंदन वर्तमान उनके कब्जे में है. हालांकि भारत सरकार की ओर से अभिनंदन के पाकिस्तान के कब्जे में होने की अबतक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव चरम पर है. मंगलवार को पाकिस्तान में भारतीय वायु सेना के एयर स्ट्राइक का बदला लेते हुए बुधवार को पाकिस्तान वायु सेना ने भी भारतीय क्षेत्र में बमबारी की थी. जिसका जवाब देने निकले भारतीय विमान मिग-21 क्रैश हो गया था और मिग-21 का पायलट लापता बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर कई फोटो और वीडियो सामने आए है, जिसमें यह बताया जा रहा है कि अभिनंदन पाकिस्तानी सेना के कब्जे में है.
Delhi: Union Cabinet meeting to be held later today at 7, Lok Kalyan Marg.
— ANI (@ANI) February 28, 2019
अभिनंदन के पाक कब्जे में होने के बाद पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है. लोग अभिनंदन को जल्द से जल्द सकुशल वापस लाने की मांग कर रहे हैं. इस मांग और भारत पाकिस्तान सीमा तनाव के मद्देनजर गुरुवार को पीएम मोदी कैबिनेट की बैठक होने वाली है. संभावना जाहिर की रही है कि इस बैठक में भारतीय कैबिनेट कोई कठोर फैसला ले सकती है. ऐसे सूत्रों का यह भी कहना है कि भारतीय अधिकारियों ने पाकिस्तान को पुलवामा हमले का सबूत देते हुए लापता पायलट की खोज में मदद की मांग की है.