नई दिल्ली: मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी आज सोमवार (3 जुलाई) को अपने मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बताया जा रहा है कि यह बैठक प्रगति मैदान के नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर में होगी। इसी के चलते अब सरकार सहित संगठन में फेरबदल होने की अटकलें तेज हो चुकी हैं। वहीं […]
नई दिल्ली: मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी आज सोमवार (3 जुलाई) को अपने मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बताया जा रहा है कि यह बैठक प्रगति मैदान के नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर में होगी। इसी के चलते अब सरकार सहित संगठन में फेरबदल होने की अटकलें तेज हो चुकी हैं। वहीं दूसरी तरफ एनसीपी में बगावत का मामला अब महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष और चुनाव आयोग तक पहुंच चुका है।
पीएम मोदी कैबिनेट में नसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल, अकाली दल की हरसिमरत कौर को जगह मिलने की चर्चा जारी है। बीजेपी शीर्ष नेतृत्व की कई दौर की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल की उम्मीद को लेकर जारी चर्चाओं के बीच पीएम नरेन्द्र मोदी आज सोमवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक आज सोमवार को प्रगति मैदान में नवनिर्मित सम्मेलन कक्ष में होने की संभावना है, जो कि इस साल सितंबर में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंत्रिपरिषद में किसी भी प्रकार की फेरबदल विधानसभा चुनावों को देखते हुए की जाएगी। बता दें कि इन दिनों बीजेपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। हाल ही में कांग्रेस ने बीजेपी को पटखनी देकर कर्नाटक में सरकार बनाई है। इस साल के आखिरी में राजस्थान, मध्य-प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनाव होने है। वहीं राजस्थान, मध्य-प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी का सीधा कांग्रेस से सामने होने वाला है।