मुंबई। महाराष्ट्र में सीएम एकनाथ शिंदे के शपथ ग्रहण के 39 दिन बाद आज यानी मंगलवार को मंत्रिमंडल का विस्तार शुरू हो गया है। सबसे पहले भाजपा के राधाकृष्ण विखे पाटिल ने मंत्री पद की शपथ ली है। उनके बाद बीजेपी के ही चंद्रकांत राधा पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, गिरीश महाजन और विजय कुमार गावित ने मंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद शिंदे गुट के दादा भुसे, गुलाब राव पाटिल, संजय राठौड़, सुरेश खाड़े, संदीपन भुमरे ने शपथ ली।
बता दें कि इस शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के कई नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। इसमें पूर्व डिप्टी CM अजित पवार, NCP प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल को बुलावा दिया है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, रावसाहब दानवे को भी आमंत्रण दिया गया है।
वहीं, महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट विस्तार को लेकर सोमवार को शिंदे और फडणवीस के बीच बैठक हुई। दिल्ली हाईकमान से भी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। कुल मिलाकर नए मंत्रिमंडल को लेकर सब कुछ फाइनल हो चुका है।
दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र 10 से 18 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। विधानमंडल सचिवालय ने मानसून सत्र से पहले की तैयारियों के लिए छुट्टियां कैंसिल कर दी हैं। सचिवालय की ओर से सोमवार को जारी एक आदेश के अनुसार, 9 से 18 अगस्त के बीच कर्मचारियों की सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और उन्हें कार्यालय में उपस्थित रहने को कहा गया है।
राजस्थान: खाटू श्याम मेले में भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…