मुंबई। महाराष्ट्र में सीएम एकनाथ शिंदे के शपथ ग्रहण के 39 दिन बाद आज यानी 9 अगस्त को कुछ ही देर में मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है। इस मंत्रिमंडल विस्तार से ठीक पहले सीएम शिंदे ने सहाद्री बंगले पर सभी शिवसेना विधायकों की एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में भाजपा और शिंदे गुट के 18 मंत्रियों के शपथ लेने पर सहमति बनी है। इस मंत्रिमंडल विस्तार में दोनों गुट के 9-9 विधायक मंत्री बनेंगे।
बता दें कि राजभवन के दरबार हॉल में होने वाले समारोह में रखीं सीटों पर इन विधायकों के नाम लिखे हुए हैं। इन विधायकों में बीजेपी के सुरेश खाडे, राधाकृष्ण विखे, चंद्रकांत पाटील, अतुल सावे, गिरीश महाजन, रविंद्र चौहान, सुधीर मुनगंटीवार, विजय कुमार गावित, मंगल प्रभात लोढा शामिल है। वहीं, शिंदे गुट के दादा भूसे, उदय सामंत, संदीपान भूमरे, शंभूराज देसाई, अब्दुल सत्तार,गुलाब राव पाटील, संजय राठौड़, गुलाब राव पाटील, दिपक केसरकर, तानाजी सावंत शामिल हैं। गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने 30 जून को सीएम और डीप्टी सीएम पद की शपथ ली थी।
गौरतलब है कि इस शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के कई नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। इसमें पूर्व डिप्टी CM अजित पवार, NCP प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल को बुलावा दिया है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, रावसाहब दानवे को भी आमंत्रण दिया गया है।
वहीं, महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट विस्तार को लेकर सोमवार को शिंदे और फडणवीस के बीच बैठक हुई। दिल्ली हाईकमान से भी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। कुल मिलाकर नए मंत्रिमंडल को लेकर सब कुछ फाइनल हो चुका है।
दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र 10 से 18 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। विधानमंडल सचिवालय ने मानसून सत्र से पहले की तैयारियों के लिए छुट्टियां कैंसिल कर दी हैं। सचिवालय की ओर से सोमवार को जारी एक आदेश के अनुसार, 9 से 18 अगस्त के बीच कर्मचारियों की सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और उन्हें कार्यालय में उपस्थित रहने को कहा गया है।
राजस्थान: खाटू श्याम मेले में भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।