Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केंद्रीय कर्मचारियों को पीएम मोदी का तोहफा, अब 2 प्रतिशत बढ़कर मिलेगा महंगाई भत्ता

केंद्रीय कर्मचारियों को पीएम मोदी का तोहफा, अब 2 प्रतिशत बढ़कर मिलेगा महंगाई भत्ता

कैबिनेट मीटिंग में केंद्रीय कर्मचारियों के दो प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने के फैसले पर मुहर लग गई है. कैबिनेट मीटिंग के इस फैसले से केंद्र सरकार के लाखों कर्मियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा. केंद्रीय कर्मचारियों के दो प्रतिशत महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी होने से केन्द्र सरकार के 48.41 लाख कर्मचारियों और 61.17 पेंशनभोगियों को फायदा होगा.

Advertisement
महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी
  • March 8, 2018 12:55 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के बड़ी राहत दी है. कैबिनेट मीटिंग में केंद्रीय कर्मचारियों के दो प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने के फैसले पर मुहर लग गई है. कैबिनेट मीटिंग के इस फैसले से केंद्र सरकार के लाखों कर्मियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा. बुधवार को हुई कैबिनेट की मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल थे.

खास बात यह है कि दो प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने वाला नियम एक जनवरी एक जनवरी 2018 से लागू माना जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों के दो प्रतिशत महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी होने से केन्द्र सरकार के 48.41 लाख कर्मचारियों और 61.17 पेंशनभोगियों को फायदा होगा. बता दें कि अपनी आय पर महंगाई के प्रभाव को कम करने के लिए कर्मचारियों और पेंशनधारियों को केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ता और महंगाई राहत प्रदान की जाती है.

फिलहाल महंगाई भत्ते की बात करें तो मौजूदा समय में महंगाई भत्ता केंद्रीय कर्मचारियों या पेंशन धारकों को मिलने वाले बेसिक सैलरी का पांच प्रतिशत होता है. खबरों के अनुसार केंद्र सरकार के इस फैसले का असर सरकारी खजाने पर पड़ेगा. केंद्रीय कर्मचारियों के दो प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने से 6077.72 करोड़ रुपए और महंगाई राहत से 7090.68 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. यह जनवरी 2018 से फरवरी 2019 तक 14 महीनों के लिए लागू होगा. 

महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी महंगाई सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर की गई है. केंद्रीय केबिनेट ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को 28 जून 2016 को ही मंजूरी दे दी गई थी. इससे पहले सितंबर 2017 में भी महंगाई भत्ते में 1 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई थी, जिससे यह 4 से 5 फीसदी हो गया था, जो कि यह बढ़ोत्तरी जुलाई से लागू मानी गई थी.

Union Budget 2018: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेश किया चुनावी बजट ! जानिए इससे जुड़ी 10 बड़ी बातें

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य के मुद्दे पर NDA में फूट, मोदी कैबिनेट से इस्तीफा देंगे TDP के दोनों मंत्री

Tags

Advertisement