तमिलनाडु में नहीं लागू होगा CAA, CM स्टालिन ने किया ऐलान

नई दिल्ली/चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री तथा डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) संविधान के सिद्धांतों के खिलाफ है। सीएम ने एलान किया कि उनके नेतृत्व में तमिलनाडु में सीएए लागू नहीं किया जाएगा। क्या बोले स्टालिन? स्टालिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में ये टिप्पणी की, जिसमें […]

Advertisement
तमिलनाडु में नहीं लागू होगा CAA, CM स्टालिन ने किया ऐलान

Arpit Shukla

  • March 12, 2024 3:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली/चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री तथा डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) संविधान के सिद्धांतों के खिलाफ है। सीएम ने एलान किया कि उनके नेतृत्व में तमिलनाडु में सीएए लागू नहीं किया जाएगा।

क्या बोले स्टालिन?

स्टालिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में ये टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने सीएए की आलोचना करते हुए कहा कि ये कुछ धार्मिक समूहों के खिलाफ भेदभाव करता है तथा भारत के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को कमजोर करता है। स्टालिन ने आगे कहा कि सरकार का दृढ़ विश्वास है कि लोगों के बीच विभाजन पैदा करने वाले इस कानून से कोई लाभ नहीं मिलेगा और ये पूरी तरह से अनावश्यक है। उन्होंने कहा कि इसे निरस्त किया जाना चाहिए क्योंकि ये केवल भारत के लोगों को कष्ट देगा।

तमिलनाडु में लागू नहीं होगा सीएए

उन्होंने कहा कि मैं इस समय तमिलनाडु के लोगों को दृढ़ता से बताना चाहता हूं कि तमिलनाडु सरकार किसी भी तरह से केंद्र सरकार द्वारा लागू नागरिकता संशोधन अधिनियम को लागू करने की इजाजत नहीं देगी, क्योंकि इससे एकता को नुकसान पहुंचेगा। सीएम ने आगे कहा कि तमिलनाडु सरकार राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी कानून को लागू नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें-

Nayab Singh Saini: जानें कौन हैं नायब सैनी, बनेंगे हरियाणा के नए मुख्यमंत्री

Advertisement