नई दिल्लीः भारत में नागरिकता संशोधन कानून लागू हो जा के बाद सात समंदर पार अमेरिका में भी खुशी की लहर है। बता दें कि इस कानून के लागू हो जाने के बाद भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में रह रहे सताए हुए अल्पसंख्यक भारत की नागरिकता ले सकते हैं। इस कानून के लागू होने के बाद दुनियाभर में खुशी मनाई जा रही है। अमेरिका में हिंदू संगठन के कार्यकारी निदेशक सुहाग शुक्ला ने इस संबंध में कहा कि भारत में सीएए का काफी लंबे समय से इंतजार था।
नए कानूनों के तहत मोदी सरकार बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 तक आए पीड़ित अल्पसंख्यक गैर-मुस्लिमों हिंदू, सिख, ईसाई, जैने, बौद्ध और पारसी को भारत की नागरिकता। बता दें कि सीएए दिसंबर 2019 में संसद के दोनों सदनों से पारित करा लिया गया था और उसके अगले दिन ही राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है। वहीं अब इसे अमलीजामा दे दिया गया है।
गृह मंत्रालय ने आवेदकों की सुविधा के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है और पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। एक अधिकारी ने कहा कि आवेदकों को घोषित करना होगा कि वे किस वर्ष बिना यात्रा दस्तावेजों के भारत में आए थे। आवेदकों से कोई कागज नहीं मांगा जाएगा। कानून के अनुसार सीएए के तहत तीनों पड़ोसी देशों के बिना कागज वाले अल्पसंख्यकों को भी लाभ मिलेगा।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…