नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है सीएए पर पूरा विपक्ष राजनीति कर रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले सीएए लागू करने की टाइमिंग को लेकर लगातार विपक्ष सवाल खड़ा कर रहा है। इसे लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने एक न्यूज एजेसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि असदुद्दीन ओवैसी, राहुल […]
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है सीएए पर पूरा विपक्ष राजनीति कर रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले सीएए लागू करने की टाइमिंग को लेकर लगातार विपक्ष सवाल खड़ा कर रहा है। इसे लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने एक न्यूज एजेसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि असदुद्दीन ओवैसी, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी सहित सभी लोग इस पर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं 2019 से ही कर रहा हूं कि सीएए लागू किया जाएगा।
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के आरोप पर कि सीएए के माध्यम से बीजेपी नया वोट बैंक बना रही है, कहा कि उनका इतिहास है जो बोलते हैं वो करते नहीं, मोदी जी का इतिहास है जो भाजपा या पीएम मोदी ने कहा वो पत्थर की लकीर है। मोदी की हर गारंटी पूरी होती है।
सीएए को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणी को लेकर बोले अमित शाह ने कहा कि वो दिन दूर नहीं, जब बीजेपी पश्चिम बंगाल में सत्ता में आएगी और घुसपैठ रोकेगी। उन्होंने कहा कि शरणार्थियों को नागरिकता नहीं मिलेगी तो लोग आपके साथ नहीं रहेंगे। उनको शरण लेने वाले और घुसपैठिए में अंतर नहीं पता।
यह भी पढें-
BJP Candidates List 2024: बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में काटा इन सांसदों का टिकट, देखें पूरी सूची