CAA: सीएए को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 19 मार्च को सुनवाई, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने दायर की है याचिका

नई दिल्लीः नागरिकता संसोधन कानून पर रोक लगाने की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई करने के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है। अदालत 19 मार्च को इन याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। । आईयूएमएल ने रोक लगाने की मांग की केंद्र सरकार द्वारा सीएए के लिए नियम जारी करने के एक दिन बाद केरल से […]

Advertisement
CAA: सीएए को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 19 मार्च को सुनवाई, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने दायर की है याचिका

Sachin Kumar

  • March 15, 2024 12:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्लीः नागरिकता संसोधन कानून पर रोक लगाने की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई करने के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है। अदालत 19 मार्च को इन याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। ।

आईयूएमएल ने रोक लगाने की मांग की

केंद्र सरकार द्वारा सीएए के लिए नियम जारी करने के एक दिन बाद केरल से नाता रखने वाले राजनीतिक दल इंडियन यूनियन मु्स्लिम लीग ने नियमों के कार्यान्वयन पर रोक लगाने की मांग करते हुए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। मुस्लिम लीग ने मांग की है कि कानून पर रोक लगाने की जरुरत है।

क्या कहा गया है याचिका में ?

याचिका में कहा गया है कि ये कानून स्पष्ट रुप से मनमाने हैं और केवल धार्मिक पहचान के आधार पर लोगों के एक वर्ग को अनुचित लाभ पैदा करता है। जो भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 और 15 के तहत अनुमति योग्य नही हैं। याचिका में ये आगे कहा गया कि चूंकि सीएए धर्म के आधार पर भेदभाव करता है, यह धर्मनिरपेक्षता की जड़ पर हमला कर रहा है, जो संविधान की मूल संरचना है।

Advertisement