CAA: 12 मार्च को तेलंगाना दौरे पर रहेंगे अमित शाह, स्थानीय नेताओं के साथ करेंगे बैठक

नई दिल्लीः देश में होने वाले आम चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 12 मार्च यानी मंगलवार को यहां भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव के संबध में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान करन के लिए भारतीय जनता पार्टी बूथ समिति के अध्यक्ष और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

केंद्रीय पर्यटन मंत्री एवं भाजपा की तेलंगाना भाजपा प्रमुख जी किशन रेड्डी और ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य के लक्ष्मण सहित अन्य लोग बैठक में हिस्सा लेंगे। पिछले साल 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के बाद शाह का तेलंगाना में यह दूसरा दौरा है।

मंदिर भी जाएंगे शाह

अमित शाह सुबह ऐतिहासिक चारमीनार स्थित भाग्यलक्ष्मी मंदिर में दर्शन और प्रार्थना करने के बाद भाजपा के सोशल मीडिया पर सक्रिय कार्यकर्ताओं और सहानुभूति रखने की बैठक को भी संबोधित करेंगे।

10 सीट जीतने का है लक्ष्य

पार्टी सूत्रों ने बताया था कि पिछले साल 28 दिसंबर को यात्रा के दौरान, वरिष्ठ भाजपा नेता ने आगामी लोकसभा चुनावों में तेलंगाना में पार्टी के लिए कम से कम 10 सीटें जीतने और 35 फीसदी वोट शेयर हासिल करने का टारगेट रखा था। तेलंगाना में 2019 में हुए चुनाव में भाजपा ने प्रदेश की 17 सीटों में से चार पर विजय हासिल की थी।

 

Tags

Amit Shahcongressgeneral electioninkhabarLoksabha ElectionPM moditelengana
विज्ञापन