Inkhabar logo
Google News
CA Result 2024 Date: 11 जुलाई को आएगा CA इंटर फाइनल का रिजल्ट, इन स्टेप्स को फॉलो करके करें चेक

CA Result 2024 Date: 11 जुलाई को आएगा CA इंटर फाइनल का रिजल्ट, इन स्टेप्स को फॉलो करके करें चेक

नई दिल्ली: CA मई इंटर परीक्षा के परिणाम जल्द ही ऑफिशियल साइट पर जारी किए जाएंगे। नतीजे जारी करने की तारीख की भी घोषणा कर दी गई है.

CA फाइनल और इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. रिजल्ट को लेकर छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल साइट icai.org और icai.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। परिणाम 11 जुलाई को जारी किए जायेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए, कैंडिडेट को यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

इतने मई को CA फाइनल परीक्षा हुई थी

ICAI ने ग्रुप 1 के लिए 2, 4, 6 मई को और ग्रुप 2 के लिए 8, 10, 12 मई को सीए फाइनल परीक्षा आयोजित की थी. सीए इंटर परीक्षा ग्रुप 1 के लिए 3, 5 और 9 मई को और ग्रुप 2 के लिए 11 मई को आयोजित की गई थी. 15 और 17 को अलग-अलग शिफ्ट में एग्जाम हुई थी. उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड पर कोर्स/परीक्षा का नाम, परीक्षा सत्र, उम्मीदवार का रोल नंबर जैसी डिटेल्स होंगी. CA इंटरमीडिएट एग्जाम में 6 पेपर हैं, जिनमें से प्रत्येक का महत्त्व 100 नंबरों का है. हर पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन शामिल थे. ज्यादा डिटेल्स के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल साइट की मदद ले सकते हैं.

This is the fear of CA result #castudents #cafinal#caresult #may24results#icai #charteredaccountant#casoon pic.twitter.com/nY3PI3aSYd

— Priyanka Bansal (@PriyankaBa70475) July 3, 2024

 ICAI CA मई इंटर फाइनल रिजल्ट ऐसे चेक करें

1: उम्मीदवार सबसे आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम देखें.
2: अब उकैंडिडेट को होमपेज पर रिजल्ट का लिंक मिलेगा.
3: फिर उम्मीदवार को अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
4: अब कैंडिडेट का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
5: उम्मीदवारों को यह पेज डाउनलोड करना चाहिए.
6: अंत में, उम्मीदवार इस पेज का प्रिंट आउट ले लें.

Also read…

Hardik Pandya: जहां फैन्स ने नफरत की, वहीं पंड्या के नाम के नारे लगे और जोरदार स्वागत हुआ

Tags

ca results 2024ICAI CAicai ca resultinkhabarresults datetoday inkhabar news
विज्ञापन