जयपुर. राजस्थान में दो विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. राज्य में दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट अलवर, अजमेर और मंडलगढ़ सीट पर बीजेपी की करारी हार हुई है. इन नतीजों के साथ ही बीजेपी के लिए राजस्थान को लेकर एक और चिंताजनक खबर आ रही है. चुनावी सर्वे करने वाली एजेंसी सी-वोटर के प्रमुख यशवंत देशमुख ने ताजा हालातों पर अनुमान जारी किया है. यशवंत देशमुख के अनुमान के मुताबिक, 17 विधानसभा सीटों के ट्रेंड को सभी 200 विधानसभा सीटों पर लागू करें तो बीजेपी बुरी तरह हारती नजर आ रही है वहीं कांग्रेस धमाकेदार वापसी करने जा रही है.
यशवंत देशमुख ने दावा किया है कि 17 विधानसभा सीटों के वर्तमान ट्रेंड के मुताबिक, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 140 सीटें मिलने की उम्मीद है जो कि 2013 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले में 119 सीटें ज्यादा है. वहीं बीजेपी सिर्फ 53 सीटों पर सिमट जाएगी जो कि 2013 के मुकाबले 109 सीटें कम हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में राजस्थान में बीजेपी को 162 सीटें मिली थीं, कांग्रेस को 21 और अन्य को 17 सीटें मिली थीं.
यशवंत देशमुख ने मंगलगढ़ विधानसभा सीट का सेग्मेंट जारी करते हुए बताया है कि यहां बीजेपी ने 2013 के मुकाबले अपना 18 प्रतिशत वोट खोया है वहीं कांग्रेस को सिर्फ एक प्रतिशत वोट बढ़ा है. बागियों ने यहां कांग्रेस को भारी नुकसान पहुंचाया है. कांग्रेस के बागियों को 23 प्रतिशत वोट की बढ़त मिली है. वहीं अन्य की बात करें तो इनका 6 प्रतिशत वोट कम हुआ है. हालांकि यह सिर्फ अनुमान है लेकिन ये समीकरण बीजेपी के लिए चिंता का विषय हैं. राजस्थान में इसी साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. वहीं लोकसभा चुनाव के लिए भी एक साल से कुछ ज्यादा का समय ही बचा है. ऐसे में यह खबर बीजेपी के लिए चिंता का विषय है.
राजस्थान और बंगाल में चुनाव आयोग ने कैसा ईवीएम भेजा कि भाजपा की दुर्गति हो गई !
राजस्थान में बीजेपी साफ, हाथ को जनता का साथ: कांग्रेस ने 2 लोकसभा और 1 विधानसभा सीट का उपचुनाव जीता
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…