राजस्थान में दो लोकसभा और एक विधानसभा सीटों अलवर, अजमेर और मंडलगढ़ में बीजेपी की करारी हार हुई है और कांग्रेस विजयी रही है. चुनाव सर्वेक्षण एजेंसी सी वोटर के हेड यशवंत देशमुख ने गुजरात के ताजा हालातों पर अनुमान जारी किया है जिसमें बीजेपी के लिए चिंताजनक खबर है. यशवंत देशमुख द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 17 विधानसभा सीटों के ट्रेंड को सभी 200 विधानसभा सीटों पर लागू करें तो बीजेपी बुरी तरह हारती नजर आ रही है वहीं कांग्रेस धमाकेदार वापसी करने जा रही है.
जयपुर. राजस्थान में दो विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. राज्य में दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट अलवर, अजमेर और मंडलगढ़ सीट पर बीजेपी की करारी हार हुई है. इन नतीजों के साथ ही बीजेपी के लिए राजस्थान को लेकर एक और चिंताजनक खबर आ रही है. चुनावी सर्वे करने वाली एजेंसी सी-वोटर के प्रमुख यशवंत देशमुख ने ताजा हालातों पर अनुमान जारी किया है. यशवंत देशमुख के अनुमान के मुताबिक, 17 विधानसभा सीटों के ट्रेंड को सभी 200 विधानसभा सीटों पर लागू करें तो बीजेपी बुरी तरह हारती नजर आ रही है वहीं कांग्रेस धमाकेदार वापसी करने जा रही है.
यशवंत देशमुख ने दावा किया है कि 17 विधानसभा सीटों के वर्तमान ट्रेंड के मुताबिक, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 140 सीटें मिलने की उम्मीद है जो कि 2013 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले में 119 सीटें ज्यादा है. वहीं बीजेपी सिर्फ 53 सीटों पर सिमट जाएगी जो कि 2013 के मुकाबले 109 सीटें कम हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में राजस्थान में बीजेपी को 162 सीटें मिली थीं, कांग्रेस को 21 और अन्य को 17 सीटें मिली थीं.
यशवंत देशमुख ने मंगलगढ़ विधानसभा सीट का सेग्मेंट जारी करते हुए बताया है कि यहां बीजेपी ने 2013 के मुकाबले अपना 18 प्रतिशत वोट खोया है वहीं कांग्रेस को सिर्फ एक प्रतिशत वोट बढ़ा है. बागियों ने यहां कांग्रेस को भारी नुकसान पहुंचाया है. कांग्रेस के बागियों को 23 प्रतिशत वोट की बढ़त मिली है. वहीं अन्य की बात करें तो इनका 6 प्रतिशत वोट कम हुआ है. हालांकि यह सिर्फ अनुमान है लेकिन ये समीकरण बीजेपी के लिए चिंता का विषय हैं. राजस्थान में इसी साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. वहीं लोकसभा चुनाव के लिए भी एक साल से कुछ ज्यादा का समय ही बचा है. ऐसे में यह खबर बीजेपी के लिए चिंता का विषय है.
And here is the ultimate shocker calculation: There are trends from 17 Assembly segments available today from #Rajasthan. If these trends are applied on full Vidhan Sabha of 200 seats; then we are staring at massive Congress sweep.
Congress: 140 seats (+119)
BJP: 53 seats (-109) pic.twitter.com/gAJk8zlFXE— Yashwant Deshmukh 🇮🇳 (@YRDeshmukh) February 1, 2018
#Rajasthan #Mandalgarh #FinalResult
Massive -18 swing of votes against BJP. To rub it in; please consider the fact that Congress managed to win even after a very strong Congress rebel cut the congress votes big time. #MaharaniRouted pic.twitter.com/pL887GeZaw— Yashwant Deshmukh 🇮🇳 (@YRDeshmukh) February 1, 2018
राजस्थान और बंगाल में चुनाव आयोग ने कैसा ईवीएम भेजा कि भाजपा की दुर्गति हो गई !
राजस्थान में बीजेपी साफ, हाथ को जनता का साथ: कांग्रेस ने 2 लोकसभा और 1 विधानसभा सीट का उपचुनाव जीता