October 28, 2024
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दुश्मनों के होश उड़ा देगा C-295, जानिए क्यों इतना खास है ये एयरक्राफ्ट
दुश्मनों के होश उड़ा देगा C-295, जानिए क्यों इतना खास है ये एयरक्राफ्ट

दुश्मनों के होश उड़ा देगा C-295, जानिए क्यों इतना खास है ये एयरक्राफ्ट

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : October 28, 2024, 3:05 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने सोमवार यानि आज (28 अक्टूबर) को गुजरात के वडोदरा में सी-295 विमान निर्माण सुविधा का उद्घाटन किया. यह “मेक इन इंडिया” पहल के तहत विमानन क्षेत्र में एक बड़ा कदम है. पीएम मोदी ने स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ की मौजूदगी में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) के टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ”टाटा-एयरबस सी-295 विमान प्लांट में देश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों द्वारा कम से कम 18,000 पार्ट्स का निर्माण किया जाएगा, जिससे रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. ”

इतने विमानों का होगा निर्माण

सी-295 कार्यक्रम के तहत कुल 56 विमानों का निर्माण किया जाना है, जिनमें से 16 विमानों को एयरबस कंपनी द्वारा सीधे स्पेन से भेजा जाएगा और शेष 40 विमानों का निर्माण वडोदरा में किया जाएगा. यह भारत में निजी क्षेत्र का पहला मिलिट्री विमान असेंबली प्लांट है. यह प्लांट टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स और एयरबस स्पेन के सहयोग से स्थापित किया जा रहा है.

जानें क्यों खास हैं C-295 विमान

1. सी-295 विमान 844 मीटर के रनवे से उड़ान भर सकता है. इसके अलावा इसे उतरने के लिए सिर्फ 420 मीटर लंबे रनवे की जरूरत होती है.

2. इसमें हवा में ईंधन भरने की सुविधा है. यह विमान लगातार 11 घंटे तक उड़ान भर सकता है.

3. यह कम समय में उड़ान भरने और उतरने की क्षमता के साथ नौ टन तक सामान रख सकता है. इस विमान से एक साथ 71 सैनिकों को ले जाया जा सकता है.

4. इसमें दो इंजन हैं. यह विमान 482 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है.

5. यह विमान एक इंजन की मदद से 13 हजार 533 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है. वहीं, दोनों इंजन के साथ यह 30 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भरने में सक्षम होगी.

6. इस विमान में छह हार्डपॉइंट हैं. इसके अलावा आप 6 जगहों पर हथियार और डिफेंस सिस्टम लगा सकते हैं. ये पंखों के नीचे हैं. इसमें इनबोर्ड पाइलॉन्स लगे हैं जिनमें 800 किलोग्राम के हथियार लगाए जा सकते हैं.

पीएम मोदी ने कहा-

कार्यक्रम में भारत की तीव्र प्रगति के बारे में बात करते हुए, प्रधान मंत्री मोदी ने कहा, “यह मेरे मित्र पेड्रो सांचेज़ की पहली भारत यात्रा है। आज हम C295 विमान कारखाने के साथ भारत-स्पेन साझेदारी को एक नई दिशा दे रहे हैं.” यह फैक्ट्री भारत-स्पेन संबंधों को मजबूत करेगी और ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ मिशन को बढ़ावा देगी।” हाल ही में हुए एक बड़े नुकसान को याद करते हुए उन्होंने कहा, ”हाल ही में हमने देश के महान सपूत रतन को खो दिया, टाटा को खो दिया। अगर वह आज हमारे साथ होते तो उन्हें बहुत गर्व होता।”

Also read..

वडोदरा में भारत-स्पेन के पीएम का भव्य रोड शो, देश को दी कई बड़ी सौगात

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन