September 19, 2024
  • होम
  • Byju's पर टूटा संकट का पहाड़, हर हाल में अमेरिकी बैंकों को चुकाने होंगे 1 अरब डॉलर से ज्यादा

Byju's पर टूटा संकट का पहाड़, हर हाल में अमेरिकी बैंकों को चुकाने होंगे 1 अरब डॉलर से ज्यादा

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : September 16, 2024, 11:06 am IST

नई दिल्ली: बायजू को इस वक़्त काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कंपनी पर लगातार बकाया के दावे आ रहे हैं. इस बीच अमेरिकी बैंकों ने कहा है कि उसकी मूल कंपनी थिंक एंड लर्न पर 1 अरब डॉलर से ज्यादा का बकाया है और कंपनी को इसे किसी भी कीमत पर चुकाना होगा. थिंक एंड लर्न को अकेले अमेरिकी बैंकों को 1.2 बिलियन डॉलर से अधिक का भुगतान करना है. अमेरिकी बैंकों का कहना है कि बायजू ने 17 महीने से ज्यादा समय से बकाए का एक रुपया भी नहीं चुकाया है. अमेरिकी बैंकों के मुताबिक, भले ही बायजूज भारत में इनसॉल्वेंसीहोने की प्रक्रिया से गुजर रही हो, लेकिन उसे हर हाल में 1 अरब डॉलर से ज्यादा का बकाया चुकाना होगा.

बायजू रवींद्रन ने दिया बड़ा बयान

यह दावा ऐसे समय में दोहराया गया है जब एक मीडिया रिपोर्ट में बायजू रवींद्रन के हवाले से कहा गया था कि यह संभव है कि उनकी कंपनी थिंक एंड लर्न को अमेरिका में विवादास्पद $1.2 बिलियन टर्म लोन बी (टीएलबी) का भुगतान न करना पड़े। इसके लिए रवींद्रन ने अमेरिकी बैंकों का प्रतिनिधित्व करने वाले ग्लास ट्रस्ट के व्यवहार को जिम्मेदार ठहराया था. ग्लास ट्रस्ट ने एक बयान जारी कर कहा कि न तो संस्थापक बायजू रवींद्रन और न ही इनसॉल्वेंसी समाधान पेशेवर के पास किसी भी सावधि ऋण ऋणदाता को अयोग्य घोषित करने का अधिकार है. अगर वे ऐसा करते हैं, तो भी बायजूज़ ऋण की पूरी शेष राशि और उस पर ब्याज का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी है। इसके अलावा कोई भी तर्क मान्य नहीं है. ये बात बायजू को भी पता है.

बहुत सारे बकाया दावे सामने आए

कभी भारत की सबसे मूल्यवान स्टार्टअप कंपनी बन चुकी बायजू के खिलाफ इस समय इनसॉल्वेंसी प्रक्रिया चल रही है. इसके मौजूदा और पूर्व कर्मचारियों ने कंपनी पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा के बकाए का दावा किया है. कंपनी पर करीब 850 करोड़ रुपये की टैक्स देनदारी है. इनसॉल्वेंसी प्रक्रिया के तहत कंपनी पर अब तक 1.5 अरब डॉलर से ज्यादा के बकाया दावे सामने आ चुके हैं.

Also read…

स्कूल नहीं जाती क्या …ऐश्वर्या अपनी बेटी को यूज कर रही हैं, दुबई पहुंचने पर लोगों ने उठाए सवाल!

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन