Karnataka BJP: कर्नाटक के पूर्व सीएम के बेटे बीवाई विजयेंद्र को बनाया गया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

नई दिल्ली: बीजेपी ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र को पार्टी की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है। बीवाई विजयेंद्र ने भाजपा नेता नलिन कुमार कटील की जगह ली है। बता दें कि साल 2020 में विजयेंद्र भाजपा की कर्नाटक इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए थे।

अरुण सिंह ने दी जानकारी

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने शुक्रवार (10 नवंबर) को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधायक विजयेंद्र येदियुरप्पा को कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है। इस बयान के मुताबिक, यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।

 

तेजस्वी सूर्या ने दी बधाई

बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या ने विजयेंद्र को बधाई दी। सूर्या ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर विजयेंद्र को बीजेपी की कर्नाटक इकाई का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर बधाई देते हुए लिखा कि यह निश्चित है कि उनके (बीवाई विजयेंद्र) संगठनात्मक कौशल और नेतृत्व में बीजेपी मजबूत होगी और राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को आवाज देगी।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: राजस्थान में इस बार टूटेगी परंपरा, फिर से बनेगी कांग्रेस सरकार- पायलट

वहीं, कर्नाटक बीजेपी ने बीवाई विजयेंद्र को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा कि उनके नेतृत्व में पार्टी प्रदेश में और संगठित और मजबूत होगी।

Tags

bjp karnataka state presidentbs vijayendraby vijayendra latest newsby vijayendra newsby vijayendra to contest from varunaby vijayendra today newsinkhabarinkhabar hindikarnataka bjp newskarnataka bjp presidentNews in Hindiv somanna slams by vijayendravijayendrayeddyurappa son vijayendra
विज्ञापन