नई दिल्ली. देश में लोकसभा की 4 और विधानसभा की 10 सीटों पर सोमवार यानी आज उपचुनाव हैं जिसकी वोटिंग 7 बजे से जारी है. इन सीट की वोटिंग के दौरान कई जगह से ईवीएम खराबी की शिकायत आई. उप चुनाव में ईवीएम और vvpat में खराबी को लेकर चुनाव आयोग ने इसकी वजह बेइंतहा गर्मी और रखरखाव में लापरवाही को बताया है. कैराना लोकसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में भी कई जगह से ईवीएम खराबी की वजह से वोटिंग रोकनी पड़ी. वहीं उत्तराखंड के थराली स्थित सरपनी पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब हो गई. जिसके बाद सभी पार्टियों के पोलिंग एजेंट्स ने नई ईवीएम लगाने की मांग की. इन उपचुनावों के नतीजे 31 मई को आएंगे. इन उपचुनावों में अहम मानी जा रही उत्तर प्रदेश के कैराना की सीट राजनीतिक रूप से काफी अहम है. इसके अलावा महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया और पालघर संसदीय सीटों तभा नागालैंड लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं.
लाइव अप्डेट…
6.30PM: कैराना लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह ने बताया कि मतदान के के दौरान ईवीएम में काफी ज्यादा गड़बड़ी देखने को मिली. जिस वजह से कई उनके समर्थक बिना वोट डाले वापस लौट गए. उन्होंने कहा कि इस मामले में पार्टी के नेता चुनाव आयोग से मिले हैं.
6.15 PM: मतदान बंद होने के तय समय तक जो भी लोग वोट देने के लिए लाइन में लग होंगे, उन सभी को मतदान करने का मौका दिया जाएगा: चुनाव आयोग
6.00 pm : पश्चिम बंगाल की मेहेशतला विधानसभा सीट पर 70.01 फीसदी मतदान शाम 5 बजे तक दर्ज किया गया है. वहीं महाराष्ट्र के पालघर उपचुनाव में 40.37% वोटिंग शाम पांच बजे तक दर्ज हुई. नूरपूर लोकसभा उपचुनाव में शाम 5 बजे तक 57 फीसदी वोटिंग रहा.जबकि पंजाब की शाहकोट विधानसभा उपचुनाव में शाम 5 बजे तक 69 फीसदी वोटिंग की गई.
5.45 PM– बिहार की विधानसभा सीट जोकीहाट में चल रहे मतदान में शाम 5 बजे तक 50 फीसदी मतदान होने की खबर है. जबकि उत्तराखंड की थराली विधानसभा में 41 प्रतिशत मतदान की खबर आई है.
5:30 PM: उप चुनाव में ईवीएम और vvpat में खराबी के लिए चुनाव आयोग ने गर्मी और लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है. आयोग के सूत्रों का कहना है कि ट्रेनिंग के दौरान चुनाव अधिकारी Do’s & Don’t गौर से सुनते नहीं. फिर मशीनें लेकर मतदान केंद्र तक की यात्रा यानी transportation क्व दौरान भी मशीनों के प्रति कई बार लापरवाही बरती जाती है.
5.15 PM– समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव, आरएलडी अध्यक्ष अजीत सिंह और कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने चुनाव आयोग से ईवीएम की गड़बड़ी वाले सभी मतदान केंद्रो की सूची पेश कर मशीनों को ठीक न करने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
5.00 PM- पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने महाराष्ट्र की भंडारा गोंदिया लोकसभा उपचुनाव में दावा करते हुए कहा है कि मतदान के दौरान 25 फीसदी ईवीएम मशीनें खराब हुई हैं.
4.45 PM– यूपी की कैराना लोकसभा में शाम साढ़े चार बजे तक 43 फीसदी मतदान हुआ, जबकि नूरपूर लोकसभा सीट पर 7 फीसदी वोटिंग की खबर आई है. वहीं झारखंड के गोमिया विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में 62.61 प्रतिशत मतदान हुआ है.
4:30 PM: यूपी की नूरपूर और कैराना लोकसभा से आ रहीं ईवीएम गड़बड़ी की शिकायतों पर चुनाव आयोग ने सफाई दी है. चुनाव आयोग ने कहा है कि गर्मी की वजह से मशीनों में दिक्कतें आई थीं, लेकिन सभी मशीनों को बदल दिया गया है. सभी लोग वोट डालेंगे चाहे रात 12 ही बज जाएं.
2:30PM: पालघर के उपचुनाव के दौरान ईवीएम की शिकायत पर रिटर्निंग ऑफिसर डॉक्टर प्रशांत नरनावरे ने कहा कि पहले कुछ घंटे मशीन में तकनीकी दिक्कतें आई. हालांकि 12 बजे के बाद किसी भी बूथ से कोई भी शिकायत नहीं मिली है. नई मशीनें ठीक तरह से काम कर रही हैं. हम चुनाव आयोग से वोटिंग का समय बढ़ाने को लेकर विचार-विमर्श कर रहे हैं.
1:50PM: कैराना में दोपहर 1 बजे तक 31.5% प्रतिशत मतदान. कैराना सीट से बीजेपी की मृगांका सिंह और आरएलडी की तबस्सुम हसन चुनावी मैदान में हैं.
12:45 AM: नूरपुर उपचुनाव के दौरान नगीना से समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद यशवीर सिंह को एसपी ग्रामीण विश्वजीत श्रीवास्तव ने हिरासत में ले लिया है. उनपर वोटरों को बहला-फुसलाकर मतदान केंद्र तक ले जाने का आरोप है. बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी में वोटरों को ले जाया जा रहा था उस गाड़ी के पास वैद्य पास भी नही है. कहा जा रहा है कि मतदान खत्म होने के बाद उन्हें रिहा किया जा सकता है.
11:36 AM : कर्नाटक के आर आर नगर सीट पर 11 बजे तक 21 फीसदी वोट पड़े.
11:20 AM : समाजवादी पार्टी के नेता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि नूरपुर में 140 ईवीएम में गड़बड़ी है क्योंकि उनसे छेड़छाड़ की गई है. मीडिया से बातचीत कर उन्होंने कहा कि कैराना में इसी तरह के कई मामले सामने आए हैं. एसपी नेता ने भाजपा का नाम लिए बगैर कहा कि वह (बीजेपी) फूलपुर और गोरखपुर नतीजों से बौखलाएं हुए हैं. वह चुनाव जीतने के लिए वह कुछ भी कर सकते हैं.
11:15Am: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर मतदाताओं से कहा कि उप चुनाव में जगह-जगह से EVM मशीन के खराब होने की खबरें आ रही हैं, लेकिन फिर भी अपने मताधिकार के लिए ज़रूर जाएं और अपना कर्तव्य निभाएं.
10:54 AM: कैराना सीट से प्रत्याशी तबस्सुम हसन ने वोट डाला और मीडिया से बातचीत में ईवीएम मशीन से छेड़छाड़ का आरोप लगाया. तबस्सुम हसन ने चुनाव आयोग को पत्र लिख कर शिकायत दर्ज कराई और कहा कि तुरंत खराब मशीनों को बदला जाए.
9:40 AM: खबरें आ रही हैं कि महाराष्ट्र के गोंदिया-भंडारा उपचुनाव में बूथ संख्या 170 पर EVM की खराब हो गई है. जिसकी वजह से अब तक वहां मतदान शुरू नहीं करवाया जा सका है.
9; 30AM : कैराना के बाद उत्तराखंड के थराली स्थित सरपनी पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस पोलिंग बूथ पर ईवीएम मश्मीन का दूसरे नंबर का बटन काम नहीं कर रहा. दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर जीतराम का नाम है. जिसके बाद सभी पार्टियों ने नई ईवीएम लगाने की मांग की.
8:45:AM : देशभर में जारी 4 लोकसभा सीट और 10 विधानसभा सीट पर शांतिपूर्वक चुनाव जारी हैं. काफी संख्या में लोग अपने घरों से मतदान के लिए पहुंच रहे हैं. हर पोलिंग बूथ के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.
8:15AM: उत्तर प्रदेश की चर्चित सीट कैराना में पब्लिक इंटर कॉलेज बूथ पर VVPAT मशीन में खराबी की वजह से मतदान को रोकना पड़ा है. बता दें उत्तर प्रदेश में एक लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर उचुनाव हो रहा है.
07: 30 AM: बता दें इन उपचुनाव के इत्तर कर्नाटक की दो सीटों पर ताजा चुनाव भी हैं. कर्नाटक की राज राजेश्वरीनगर विधानसभा सीट पर वोटिंग चालू हो गई है. मतदाता वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचना शुरू हो गए हैं. बता दें यह वही सीट है जिस पर 12 मई को हुए चुनाव से पहले हजारों की संख्या में वोटर आईडी कार्ड बरामद हुए थे. जिसके बाद यहां चुनाव रद्द कर दिया गया था.
कैराना उपचुनाव सीट पर बीजेपी सासंद हुकुम सिंह की बेटी मृंगाका सिंह चुनावी मैदान में हैं. कैराना से बीजेपी प्रत्याक्षी मृंगाका का मुकालबा संयुक्त विपक्ष उम्मीदवार से है. कैराना सीट से राष्ट्रीय लोकदल की प्रत्याशी तबस्सुल हसन चुनावी मैदान में हैं जिन्हें सपा, कांग्रेस और बसपा का समर्थन हासिल है. उत्तर प्रदेश ने विपक्ष ने एक बार फिर साथ में हाथ अजमा रही हैं, हाल में गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद बीजेपी और अन्य पार्टी किसी भी हाल में इस सीट को गवाना नहीं चाहती. बता दें कैराना की सीट बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के निधन के बाद से खाली है. हुकुम सिंह ने 2014 में इस सीट पर 3 लाख वोटों से जीत दर्ज कर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को हराया था.
इसके इत्तर देश के पूर्वी क्षेत्र के राज्यों में लोकसभा की एक और विधानसभा की 5 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. यहां नागालैंड में लोकसभा की सीट पर चुनाव हैं. ये सीट नेशनलिस्ट डेमोक्रेडिट प्रोग्रेसिव पार्टी के नेता नेफ्यू रियो की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद से खाली पड़ी है. फिलहाल नेफ्यू रियो नागालैंड के मुख्यमंत्री हैं. बता दें विधानसभा की जोकीहाट (बिहार), शाहकोट (पंजाब), थराली (उत्तराखंड), पलुस कादेगांव(महाराष्ट्र), नूरपुर (उप्र), गोमिया, सिल्ली (झारखंड), चेंगानूर (केरल), अंपति (मेघालय), और मेहेशतला (पश्चिम बंगाल) सीट पर उपचुनाव हो रहा है. जिसकी लिए चुनाव आयोग ने कड़े प्रबंध किए हैं.
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…