नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने मंगलवार-15 अक्टूबर को 13 राज्यों की 47 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी. इनमें 47 विधानसभा सीटों और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर एक साथ 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 20 नवंबर को उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. फिर 23 नवंबर को सभी सीटों के चुनाव परिणाम आएंगे.
बता दें कि जहां पर उपचुनाव होने वाले हैं, उनमें उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीट, राजस्थान की 7 सीट, पश्चिम बंगाल की 6 सीट, असम की 5 विधानसभा सीट, बिहार की 4 सीट, पंजाब की 4 सीट, कर्नाटक की 3 विधानसभा सीट, केरल की 2 विधानसभा सीट, मध्य प्रदेश की 2 विधानसभा सीट, सिक्किम की 2 सीट, गुजरात की 1 विधानसभा सीट, उत्तराखंड की एक सीट और छत्तीसगढ़ की एक सीट शामिल है. यूपी की मिल्कीपुर सीट पर अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है.
इन 48 विधानसभा सीटों में से 42 सीटों के विधायक अब सांसद बन गए हैं. इनमें कांग्रेस के सबसे ज्यादा 11 विधायक सांसद बने हैं. वहीं बीजेपी के 9 विधायक सांसद बने हैं. सपा और तृणमूल कांग्रेस के 5-5 विधायक अब लोकसभा सदस्य बन चुके हैं. वहीं अन्य दलों के 12 विधायक अब संसद सदस्य हो चुके हैं. इसके अलावा 6 सीटों में तीन सीटें विधायकों के निधन की वजह से खाली हैं. वहीं एक विधायक के जेल जाने और 3 विधायकों के पार्टी बदलने की वजह से सीट खाली हुई है.
महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की तारीखों का ऐलान, इस दिन पड़ेंगे वोट, 23 नवंबर को नतीजे
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही उन्हें विदेशी संस्थानों या विश्वविद्यालयों…
जनकपुर ने नेपाल प्रीमियर लीग 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है और पहले…
पूजा खेडकर मामले से सीख लेते हुए यूपीएससी ने अपनी सभी भर्तियों में अभ्यर्थियों का…
शावोघने ने अदालत में काफी समय तक संघर्ष किया और आज उनके 37 वर्षीय भाई…
अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ क्रूरता के मामले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को भी पीछे छोड़…
भारत में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है। अगर आप भी इसका…