Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 13 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव की घोषणा, UP की 9 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग

13 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव की घोषणा, UP की 9 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने मंगलवार-15 अक्टूबर को 13 राज्यों की 47 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी. इनमें 47 विधानसभा सीटों और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर एक साथ 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 20 नवंबर को उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की […]

Advertisement
by-election
  • October 15, 2024 4:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने मंगलवार-15 अक्टूबर को 13 राज्यों की 47 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी. इनमें 47 विधानसभा सीटों और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर एक साथ 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 20 नवंबर को उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. फिर 23 नवंबर को सभी सीटों के चुनाव परिणाम आएंगे.

इन राज्यों में होगा उपचुनाव

बता दें कि जहां पर उपचुनाव होने वाले हैं, उनमें उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीट, राजस्थान की 7 सीट, पश्चिम बंगाल की 6 सीट, असम की 5 विधानसभा सीट, बिहार की 4 सीट, पंजाब की 4 सीट, कर्नाटक की 3 विधानसभा सीट, केरल की 2 विधानसभा सीट, मध्य प्रदेश की 2 विधानसभा सीट, सिक्किम की 2 सीट, गुजरात की 1 विधानसभा सीट, उत्तराखंड की एक सीट और छत्तीसगढ़ की एक सीट शामिल है. यूपी की मिल्कीपुर सीट पर अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है.

इन 48 विधानसभा सीटों में से 42 सीटों के विधायक अब सांसद बन गए हैं. इनमें कांग्रेस के सबसे ज्यादा 11 विधायक सांसद बने हैं. वहीं बीजेपी के 9 विधायक सांसद बने हैं. सपा और तृणमूल कांग्रेस के 5-5 विधायक अब लोकसभा सदस्य बन चुके हैं. वहीं अन्य दलों के 12 विधायक अब संसद सदस्य हो चुके हैं. इसके अलावा 6 सीटों में तीन सीटें विधायकों के निधन की वजह से खाली हैं. वहीं एक विधायक के जेल जाने और 3 विधायकों के पार्टी बदलने की वजह से सीट खाली हुई है.

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की तारीखों का ऐलान, इस दिन पड़ेंगे वोट, 23 नवंबर को नतीजे

Advertisement