नई दिल्ली। देश की तीन लोकसभा सीटों और सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज यानी गुरुवार को सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है. इन सभी सीटों के नतीजे 26 जून को घोषित किए जाएंगें. बता दें दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर भी मतदान हो रहा है. यह सीट राघव चड्डा ने पंजाब से राज्य सभा सांसद चुने जाने के बाद खाली कर दी थी. जिसकी वजह से इस सीट पर चुनाव हो रहा है. इस दौरान राजेंद्र राघव चड्डा ने कहा कि राजेंद्र नगर के लोगों ने मुझे 2 साल सेवा करने का मौका दिया.
बता दें कि आज देश में तीन लोकसाभा और सात विधान सभा की सीटों पर मतदान जारी है इसी बीच दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट से आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक राघव चड्डा ने कहा कि यहां के लोगों ने मुझे 2 साल सेवा करने का मौका दिया और मुझे विश्वास है कि आगे भी राजेंद्र नगर के लोग बीते 7 सालों में हमारी सरकार द्वारा किए गए काम को ध्यान में रखते हुए एक ऐसे व्यक्ति को मौका देंगे जो इस काम की रफ्तार को कम नहीं होने देगा. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने यहां से 34 वर्षीय दुर्गेश पाठक मैदान में उतारा है.
पंजाब से राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा ने दिल्ली विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद यह सीट खाली हो गई। ऐसे में यहां उपचुनाव कराना पड़ रहा है। पिछले 27 सालों मे इस विधानसभा में हुए चुनावों का परिणाम बताता है कि इस सीट पर कभी बीजेपी का दबदबा हुआ करता था। पिछले दो बार से इस सीट से आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है। 2020 के चुनाव में राघव चड्ढा ने यहां से जीत हासिल की थी।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…