चंपावत: आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भाग्य का फैसला होना है. चंपावत विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. इस चुनाव में सीएम धामी के साथ-साथ पार्टी की भी प्रतिष्ठा दाव पर लगी हुई है. पुष्कर सिंह धामी का मुकाबला कांग्रेस […]
चंपावत: आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भाग्य का फैसला होना है. चंपावत विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. इस चुनाव में सीएम धामी के साथ-साथ पार्टी की भी प्रतिष्ठा दाव पर लगी हुई है. पुष्कर सिंह धामी का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी से है। बता दें इस विधानसभा सीट पर कुल 151 मतदान केद्रों में प्रातः सात बजे से शाम पांच बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ और इस दौरान करीब 64 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।
64% voter turnout recorded in the Champawat assembly by-election today. The final percentage will be released after the polling parties deployed in hilly areas reach the headquarters by tomorrow: Uttarakhand Chief Electoral Officer Saujanya
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 31, 2022
चंपावत विधानसभा सीट की बात करें तो इस सीट पर तीन बार भाजपा और दो बार कांग्रेस विजयी रही है। साल 2012 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को इस सीट पर दूसरी बार जीत मिली थी। वहीं भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कैलाश गहतोड़ी के अलावा बीना महराना यहां से पूर्व में जीत दर्ज कर चुके हैं।
चम्पावत विधानसभा सीट पर 31 मई को वोटिंग हुई थी. इस क्षेत्र में कुल 96,213 मतदाता हैं। आज सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो गई है. कुछ ही देर में रुझान सामने आने लग जायेंगे। मतदान के दिन लोगों की लम्बी कतारें मतदान केंद्रों के बाहर देखी गई. कई मतदान केंद्र पर सीएम धामी भी पहुंचे थे. बता दें कि फरवरी में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 70 में से 47 सीटें जीतकर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सत्ता में आने का इतिहास रचा. लेकिन जीत की अगुवाई करने वाले धामी स्वयं खटीमा से हार गए.
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस