नई दिल्ली : आज पांच राज्यों की विधानसभा सीट और दो राज्यों की लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट आना है. इन सभी सीटों पर बीजेपी बनाम क्षेत्रीय पार्टियों की स्थिति बनी हुई है. जहां शुरूआती आंकड़ों की मानें तो इस समय सात में से सिर्फ एक सीट पर ही भारतीय जनता पार्टी बढ़त […]
नई दिल्ली : आज पांच राज्यों की विधानसभा सीट और दो राज्यों की लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट आना है. इन सभी सीटों पर बीजेपी बनाम क्षेत्रीय पार्टियों की स्थिति बनी हुई है. जहां शुरूआती आंकड़ों की मानें तो इस समय सात में से सिर्फ एक सीट पर ही भारतीय जनता पार्टी बढ़त बना पाई है. बाकी की 6 सीटों पर दूसरी पार्टियां आगे चल रही हैं.
मैनपुरी- समाजवादी पार्टी 30 हजार वोटों से आगे
रामपुर- समाजवादी पार्टी आगे
खतौली- RLD आगे
सरदारशहर- कांग्रेस आगे
पदमपुर- BJD आगे
भानुप्रतापपुर- कांग्रेस आगे
कुढ़नी- बीजेपी आगे
उत्तर प्रदेश की मैनपुरी, खतौली और रामपुर सीट शामिल है. ओडिशा की पदमपुर सीट पर भी उपचुनाव करवाए गए हैं. राजस्थान की सरदारशहर सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज आएंगे. बिहार की कुढ़नी सीट और छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट पर भी आज नतीजे देखने को मिलेंगे.
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव नतीजों के लिए सुबह 8 बजे से गिनती शुरू हो जाएगी, इस बार जिले में 54.37 प्रतिशत मतदान हुआ था, अब अगर हम साल 2019 में हुए आम चुनाव की बात करें तो तब 57.37 प्रतिशत मतदान हुआ था. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद से खाली हुई इस सीट पर सपा से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव मैदान में हैं. वहीं भाजपा ने शिवपाल यादव के करीबी रहे रघुराज शाक्य हो चुनाव मैदान में उतारा है, अब देखना है कि मैनपुरी में शाक्य या डिंपल में से किसकी जीत होती है.
भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी ने छत पर खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी फ्लाइंग किस