September 19, 2024
  • होम
  • "2047 तक ऐसे राष्ट्र का निर्माण हो, जो अतीत के गौरव से जुड़ा हो"- बजट सत्र से पहले राष्ट्रपति का अभिभाषण

"2047 तक ऐसे राष्ट्र का निर्माण हो, जो अतीत के गौरव से जुड़ा हो"- बजट सत्र से पहले राष्ट्रपति का अभिभाषण

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र की शुरुआत आज से हो गया है। इस सत्र में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपना अभिभाषण दिया। इस भाषण में उन्होंने 2047 तक भारत के विजन के बारे में बताया।

अगला 25 वर्ष भारत के निर्माण का कालखंड

राष्ट्रपित द्रौपदी मुर्मू ने बजट सत्र के अपने अभिभाषण में बताया कि, भारत के अगले अमृकाल के 25 वर्ष का कालखंड विकसित भारत के निर्माण का कालखंड है। हम सभी के सामने युग निर्माण का अवसर है। 2047 तक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना है जिसका हर अध्याय अतीत और आधुनिकता के साथ जुड़ाव रखता हो। हम सभी को आत्मनिर्भर भारत बनाना है। 2047 तक ऐसा भारत हो जिसमें गरीबी नहीं हो और जिसका मध्यवर्ग वैभव से युक्त हो।

बजट सत्र से पहले पीएम मोदी ने कही ये बात

पीएम मोदी ने कहा कि अस्थिर वैश्विक आर्थिक स्थिति के बीच देश का आम बजट आम नागरिकों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें दृढ़ विश्वास है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सभी प्रयास करेंगी। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि हमारी वित्त मंत्री भी एक महिला हैं। वह बुधवार को देश के सामने एक और बजट पेश करेंगी। आज की वैश्विक परिस्थितियों में भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की नजर इस बजट पर है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन