नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर इस वक्त जापान दौरे पर हैं. इस बीच गुरुवार को उन्होंने टोक्यों में आयोजित रायसीना राउंडटेबल में हिस्सा लिया. इस दौरान जयशंकर ने चीन पर सीमा पर खूनखराबा करने और लिखित समझौतों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. विदेश मंत्री ने कहा कि 1975 से लेकर 2020 तक सीमा पर शांति थी. लेकिन गलवान में हुई झड़प ने सबकुछ बदल दिया.
विदेश मंत्री बोले कि हम (भारत और चीन) कई मुद्दों को लेकर सहमत नहीं है. जब पड़ोसी लिखित समझौतों को नहीं मानता है, उसका उल्लंघन करता है तो फिर ये चिंता की बात है. इससे दोनों रिश्तों की स्थिरता पर सवाल खड़े हो जाते हैं. इसके साथ ही जयशंकर ने दुनिया में हो रहे पावर शिफ्ट को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि ये सच है कि इंडो-पैसिपिक क्षेत्र में पावर शिफ्ट हो रहा है.
विदेश मंत्री जयशंकर ने चीन पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि अब दुनिया बदल रही है, ऐसे में दूसरे देशों के भारत के साथ रिश्तों में बदलाव आ रहे हैं. इसमें उग्र होने की कोई जरूरत नहीं है. इसके साथ ही जयशंकर ने यूक्रेन-रूस और इजरायल-हमास के बीच जारी जंग में हो रहे अंतरराष्ट्रीय कानूनों के उल्लंघन का भी जिक्र किया.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…