नई दिल्ली, Bank Holidays मार्च महीने में महाशिवरात्रि, होली समते कई ऐसे दिन आ रहे है, जिस दिन बैंको की छुट्टी हैं. ऐसे में यदि आप मार्च महीने में कुछ जरुरी लेनदेन के लिए सोच रहे है, तो ये खबर आप के काम की हो सकती है. दरअसल, मार्च में कई त्योहार और वीकएंड छुट्टियों को मिलकर कुल 13 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं, RBI ने ग्राहकों की सुविधा के लिए पहले ही इन छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है.
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, सभी राज्यों में यह छुट्टियां अलग-अलग दिन हो सकती है, क्योकि हर राज्य में त्यौहार अलग- अलग दिन मनाए जाते है. इस में यदि मार्च महीने में आप घर से बैंक के लिए निलते है, तो उससे पहले बैंक हॉलीडे की लिस्ट जरू देख लें. मार्च महीना साल का ऐसा महीना होता है जब लोग अपने काम का सालाना हिसाब या अन्य कई तरह की वजहों से बैंक में आते-जाते रहते हैं. (कई विभागों में यह महीना किताबो को बंद करने का समय भी होता है, Financial Year close Up )
1 मार्च: (महाशिवरात्रि)- अगरतला, आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, नई दिल्ली, पणजी, पटना और शिलांग को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद रहेंगे।
3 मार्च: (लोसार)- गंगटोक में बैंक बंद
4 मार्च: (चपचार कुट)- आइजोल में बैंक बंद
6 मार्च: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
12 मार्च: शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
13 मार्च: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
17 मार्च: (होलिका दहन)- देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में बैंक बंद रहेंगे।
18 मार्च: (होली/धुलेटी/डोल जात्रा)- बेंगलूरु, भुबनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद रहेंगे।
19 मार्च: (होली/याओसांग का दूसरा दिन)- भुबनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंक बंद रहेंगे।
20 मार्च: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
22 मार्च: (बिहार दिवस)- पटना में बैंक बंद रहेंगे।
26 मार्च: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
27 मार्च: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…