Share Market Rebounds मुंबई, Share Market Rebounds रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. इस बीच भारतीय शेयर बाजार ने एक बार फिर बढ़ोतरी की है. रूस पर लगाए गए प्रतिबंधो के बाद गुरुवार को अमेरिकी बाजार मजबूती में रहे थे. कल भारतीय शेयर बाजार में युद्ध के चलते इन्वेस्टरों को नुकसान हुआ था, […]
मुंबई, Share Market Rebounds रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. इस बीच भारतीय शेयर बाजार ने एक बार फिर बढ़ोतरी की है. रूस पर लगाए गए प्रतिबंधो के बाद गुरुवार को अमेरिकी बाजार मजबूती में रहे थे. कल भारतीय शेयर बाजार में युद्ध के चलते इन्वेस्टरों को नुकसान हुआ था, जिसके बाद आज उन्हें एक सुनहरा मौका मिला है. आज सुबह बाजार प्री-ओपन सेशन के खुलने से पहले ही ग्रीन था. बाजार के खुलते ही सेंसेक्स 792 अंकों के उछाल (Sensex today) के साथ 55321 के स्तर पर और निफ्टी 268 अंकों के उछाल के साथ 16515 के स्तर पर खुला। आज लोग बढ़-चढ़कर खरीददारी कर रहे है , जिसके चलते शेयर बाजार में उछाल देखा जा रहा है.
Sensex surges 1151.82 points, currently at 55,681.73. Nifty rises 352.60 points, currently at 16,600.55.#RussiaUkraineCrisis pic.twitter.com/dgG1u2yi1R
— ANI (@ANI) February 25, 2022
इस समय सेंसेक्स के टॉप-30 में सभी शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, महिंद्र एंड महिंद्रा, विप्रो और बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज इस समय के टॉप गेनर्स हैं. इससे पहले गुरुवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के ऐलान के बाद भारतीय शेयर मार्किट में बाजार को जबरदस्त झटका लगा था. सेंसेक्स ने 13 सौ अंक से ज्यादा की भारी-भरकम गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी, जैसे ही बाजार खुला वैसे ही भारतीय इन्वेस्टरों को जबरदस्त झटका लगा, सेंसेक्स 13 सौ अंक से ज्यादा की गिरावट में रहा जबकि निफ्टी 350 अंक से ज्यादा गिरकर 16,700 से भी नीचे आ चुका था. इसलिए आज इन्वेस्टर बाजार को नए मौके के रूप में देख रहे है और बढ़कर खरीददारी कर रहे है.