नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली टेस्ला के सीईओ एलन मस्क लंबे समय से ट्विटर के शेयरों में निवेश करने की इच्छा जाहिर कर रहे थे. फिलहाल अब वह पूरी तरह से ट्विटर के नए मालिक बन गए है। दरअसल, एलन मस्क ने 54.20 डॉलर प्रति शेयर के रेट पर ट्विटर को खरीदने का ऑफर दिया था जिसे सोमवार देर शाम ट्वीटर के बोर्ड ने एक्सेप्ट कर लिया है.
फिलहाल ट्विटर की ओर से जानकारी देते हुए इस बात पर मुहर लगा दी गई है कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने आखिरकार ट्वीटर को खरीद लिया है।
कंपनी ने ये भी बताया कि मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 अरब अमेरिकी डॉलर की कीमत चुकाई है। फिलहाल इस बीच टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर पहले संभावना जताई जा रही थी कि ट्विटर के साथ उनकी डील फाइनल हो सकती है।
बता दें कि सोमवार शाम एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- उन्हें इस बात की उम्मीद है कि उनके सबसे बुरे आलोचक अभी भी ट्विटर बने रहे पर बने रहेंगे, क्योंकि इसे ही फ्री स्पीच कहा जाता है. एलन मस्क का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. पिछले कुछ समय से एलन मस्क ट्विटर के शेयर लगातार खरीद रहे थे, जिसके बाद ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने उनसे सीधे तौर पर ट्विटर खरीदने की पेशकश की थी।
एलन मस्क ने ट्वीटर को खरीदने के लिए 54.20 डॉलर प्रति शेयर के रेट के डील की पेशकश की थी. फिलहाल यह आंकड़ा 1 अप्रैल 2022 के शेयर की क्लोजिंग रेट से 38 फीसदी ज्यादा है। वही सऊदी अरब के अल वलीद बिन तलाल अल सऊद जिन्होंने टि्वटर में निवेश किया हुआ है उन्होंने ट्वीट कर एलन मस्क के ऑफर को ठुकरा दिया था।
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
नई दिल्ली: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…