Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • March Month: मार्च महीने में हो रहे हैं ये बड़े बदलाव, आम जनता की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

March Month: मार्च महीने में हो रहे हैं ये बड़े बदलाव, आम जनता की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

March Month नई दिल्ली,  March Month इस साल मार्च महीने से देशभर में कई ऐसे बड़े बदलाव हो रहे हैं, जिससे आम जनता की जेब पर सीधा असर पड़ेगा। फिर चाहे वो दैनिक इस्तेमाल की चीजे हो या सरकारी दस्तावेज में सत्यापन की डेडलाइन। आज यानि 1 मार्च से अमूल दूध के दाम देशभर में […]

Advertisement
March Month
  • March 1, 2022 11:19 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

March Month

नई दिल्ली,  March Month इस साल मार्च महीने से देशभर में कई ऐसे बड़े बदलाव हो रहे हैं, जिससे आम जनता की जेब पर सीधा असर पड़ेगा। फिर चाहे वो दैनिक इस्तेमाल की चीजे हो या सरकारी दस्तावेज में सत्यापन की डेडलाइन। आज यानि 1 मार्च से अमूल दूध के दाम देशभर में 2 रूपये प्रति लीटर बढ़ जाएंगे, वहीँ आज से घरेलु गैस-सिलेंडर के दाम में भी इज़ाफ़ा हो रहा है. इस महीने फाइनेंस ने जुडी कुछ चीजों की डेडलाइन भी नजदीक आ रही है, जिसे यदि आप समय पर पूरा नहीं करते है, तो अपना भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. आज हम आपको बताएंगे इस महीने क्या बड़े बदलाव हुए है और किन चीजों की डेडलाइन नजदीक आ रही है.

Amul का दूध हुआ महंगा

आज यानि 1 मार्च से देशभर में अमूल दूध मंहगा हो गया है. अब ग्राहकों को 500 लीटर अमूल गोल्ड के लिए 30 रुपये, अमूल ताजा के लिए 24 रुपये और अमूल शक्ति के लिए 27 रुपये देने होंगे। गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ (GCMMF) ने बताया कि दूध के दामों में वृद्धि का कारण पैकेजिंग, रसद, पशु आहार लागत में वृद्धि है.

LPG गैस-सिलेंडर के दाम होंगे जारी

हर महीने के शुरुआत में LPG गैस-सिलेंडर की कीमतें जारी होती है. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर तेल कंपनियां महीने के बीच में भी कीमत में कटौती या बढ़ोतरी करती हैं. रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के बीच सरकारी कंपनियो ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 105 रूपये की बढ़ोत्तरी की है. संभावना जताई जा रही है कि 7 मार्च को चुनाव खत्म होन के बाद घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों को भी बढ़ाया जा सकता है। अब राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 2012 रूपये में मिलेगा, पहले ये 1907 रूपये में मिलता था.

PAN-Aadhaar लिंक करने की डेडलाइन

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना सरकार ने अब अनिवार्य कर दिया है. इसके तहत यदि अभी तक आपने अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं किया है, तो 31 मार्च के बाद आपका पैन कार्ड निष्क्रिय या बेकार हो जाएगा। इसलिए समय रहते आप अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक करवा लें. यदि कोई व्यक्ति डेडलाइन से पहले ऐसा नहीं करता तो उसे इनकम टैक्स एक्ट की धारा 272B के तहत 10,000 रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है.

बैंक खाते में KYC अपडेट करना जरुरी

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने दिसंबर माह में बैंको में KYC करने की अवधि को मार्च 2022 तक बड़ा दिया था. इसके तहत यदि अभी तक आपने अपने बैंक में KYC नहीं की है, तो फ़ौरन करवा लें, अन्यथा आपको लेन-देन में परेशानी हो सकती है. बैंक कम जोखिम वाले ग्राहकों को हार 10 में KYC के लिए कहता है, जबकि ज़्यादा जोखिम वाले ग्राहकों को हर 2 साल में KYC करनी होती है.

यह भी पढ़ें:

Omicron: ओमिक्रॉन पर सख्त केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ाई मौजूदा कोविड गाइडलाइन्स

Drink Decoction to Increase Immunity इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पिएं काढ़ा

Advertisement