हिमाचल के मनाली में नदी में मिली बस, अयोध्या के 11 लोग हैं लापता

शिमलाः अयोध्या के पिठला गांव से मनाली के लिए निकले इन लोगों की अपने परिवार से बातचीत होती रही लेकिन नौ जुलाई की रात यात्रा कर रहे लोगों के मोबाइल बंद हो गए। अब एक बस के नदी में मिलने से परिजनों की धड़कने बढ़ गई है। सभी को शक है की नदी में मिले बस में अयोध्या के यही 11 लोग तो सवार नहीं थे। मनाली तहसील क्षेत्र में ग्रीन टैक्स बैरियर के निकट व्यास नदी में एक बस मिली है।

ये सभी लोग हैं लापता

अयोध्या के मिल्कीपुर से पिठला गांव से छह जुलाई को अब्दुल मजिद अहने परिवार के नजमा, बहार अली, परवीन, ओमाइरा, शबाना, इश्तिहार, करीना, वारिस अली, मौसम, अलमीरा व रिश्तेदार एजाज अहमद के साथ कुल्लू मनाली के लिए निकले थे। हालांकि चंडीगढ़ तक इन लोगों की अपने परिवार के सदस्यों व रिश्तेदारों से संर्पक होता रही लेकिन नौ जुलाई की रात यात्रा कर रहे लोगों के पास सभी मोबाइल फोन अचानक बंद हो गए जिससे परिवार के सदस्यों व रिश्तेदारों से संर्पक नहीं हो पा रहा था।

बस को अभी तक नहीं निकाला जा सका

मनाली एसडीएम रमन कुमार ने कहा कि आलू ग्राऊंड के ग्रीन टैक्स बैरियर से करीब 300 मीटर नीचे नदी के बीच में दबी बस की शिनाख्त हो गई हैं। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि बस में यात्री मौजूद थे या नहीं। अधिकारी ने बताया कि पंजाब रोडवेज की जो बस नौ जुलाई को चंडीगढ़ से मनाली के लिए निकली थी, उसे ट्रेस कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में बस को निकालने का प्रयास नहीं किया जा सकता।

Tags

ayodhya newscity specialinkhabarLatest Lucknow News in HindiLucknow Hindi SamacharLucknow News in Hindimilkipur ayodhyauttar pradesh news
विज्ञापन