नेपाल में बस दुर्घटना: नदी में गिरने से 26 भारतीयों की मौत, बचाव कार्य जारी

काठमांडू: नेपाल के तनहुं जिले में एक दर्दनाक बस दुर्घटना की खबर सामने आई है, जिसमें 26 भारतीय यात्रियों की जान चली गई। बता दें, यह हादसा तब हुआ जब पोखरा से काठमांडू जा रही बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। बस में कुल 41 यात्री सवार थे. वहीं ड्राइवर और कंडक्टर को मिला कर कुल 43 लोग थे. जिनमें अब तक 26 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने 41 लोगों को रेस्क्यू कर लिया है जबकि बाकी 2 लोगों की तलाश अभी भी जारी है।

41 लोगों को सुरक्षित निकाला

जिला पुलिस कार्यालय तनहुं के डीएसपी दीपकुमार राय ने जानकारी दी कि बस, जिसका नंबर यूपी 53 FT 7623 है, नदी में गिर गई और किनारे पर जाकर अटक गई। हादसे के समय बस में सवार ज्यादातर यात्री भारतीय थे। पुलिस और स्थानीय प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे बचाव कार्य में अब तक 41 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। हालांकि, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि अभी भी 2 यात्री लापता हैं।

Deeply saddened to hear about the tragic accident in #Nepal where an Indian passenger bus with 40 people plunged into the Marsyangdi River. In this moment of grief, my heart goes out to the victims and their families. 🙏#BusAccident pic.twitter.com/KrFqNVFUAV

— Parimal Nathwani (@mpparimal) August 23, 2024

दुर्घटना के कारण

नेपाल में हाल ही में बरसात के मौसम के कारण सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है। इस महीने की शुरुआत में भी नेपाल के चितवन जिले में दो बसें भूस्खलन के कारण नदी में बह गई थीं। नेपाल में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन ने दुर्घटनाओं का खतरा और भी बढ़ा दिया है। इस हादसे के बाद पुलिस और राहत दल घटना स्थल पर मौजूद हैं और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। भारतीय दूतावास भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और पीड़ितों के परिवारों के साथ संपर्क में है। वहीं दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: J&K चुनाव में भगवा लहराएगी BJP, बनाई ऐसी रणनीति- चारो खाने चित होंगे महबूबा-अब्दुल्ला-राहुल

Tags

Bus Accident In NepalIndian citizensinkhabarnepalnepal accidentNepal Bus Accidentnepal policeNepal RiverPeople DeadRescue OprationRescue Team
विज्ञापन