Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बुराड़ी सामूहिक सुसाइड: घर में 11 नहीं 12 लोग थे, जान बचाने भागी मास्टरमाइंड ललित की बीवी की रिश्तेदार

बुराड़ी सामूहिक सुसाइड: घर में 11 नहीं 12 लोग थे, जान बचाने भागी मास्टरमाइंड ललित की बीवी की रिश्तेदार

बुराड़ी सामूहिक सुसाइड केस में नया मोड़ सामने आया है. दिल्ली पुलिस के अनुसार ललित के घर से प्राप्त रजिस्टर में एक मिस्ट्री गर्ल का जिक्र है जोकि ललित की पत्नी की रिश्तेदार बताई जा रही है. पुलिस अब इस लड़की की खोज में जुट गई है.

Advertisement
Burari group suicide case
  • July 8, 2018 11:04 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली के बुराड़ी में 11 लोगों की मौत का रहस्य लगातार सुलझने की जगह उलझता जा रहा है. इसी कारण ये कहना मुश्किल है कि ये सामूहिक हत्या का मामला था या सामूहिक आत्महत्या का. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने नया दावा किया है. पुलिस के अनुसार घर में कुल 12 लोग थे, जिसमें से 11 लोगों ने खुदकुशी की है. वहीं ललित के घर से बरामद रजिस्टर में एक लड़की का भी जिक्र है जोकि मास्टरमाइंड ललित की पत्नी टीना की रिश्तेदार बताई जा रही है. पुलिस को ललित के घर से बरामद रजिस्टर में इस लड़की का जिक्र मिला है. जिसके बाद अब दिल्ली पुलिस इस लड़की की तलाश में जुट गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ललित की पत्नी की रिश्तेदार थी. बताया जा रहा है कि इस लड़की का परिवार बेहद आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. जब ये लड़की ललित के संपर्क में आई तो ललित ने ही उसे बड़ (बरगद) तपस्या की सलाह दी थी. पुलिस का कहना है कि ललित ने रजिस्टर में इस लड़की का नाम ‘मिस्ट्री गर्ल’ के तौर पर दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार ये लड़की ललित के परिवार के द्वारा आयोजित पूजा में भी शामिल हुई थी. लेकिन जब लड़की को ललित के प्लान की भनक लगी तो वो समय रहते वहीं से निकल गई.

बता दें कि 01 जुलाई को दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 10 लोगों के शव लटके मिले थे. एक वृद्धा का शव जमीन पर पड़ा था. शुरुआत में पुलिस के अनुसार 30 जून को इन लोगों की हत्या करके शव को पंखों से लटकाया गया था. मृतकों की पहचान नारायण देवी (77), नारायण देवी की बेटी प्रतिभा (57) नारायण देवी के दो बेटे भावनेश (50) ललित भाटिया (45) के रूप में हुई है.

भावनेश की पत्नी सविता (48) और उनके तीन बच्चे मीनू (23), निधि (25) और ध्रुव (15), ललित भाटिया की पत्नी टीना (42) और उनका 15 वर्ष का बेटा शिवम , प्रतिभा की बेटी प्रियंका (33) भी मृत मिले थे. पुलिस ने शुरुआत में सामूहिक हत्या के एंगल से जांच की थी. लेकिन जैसे जैसे समय आगे बढ़ता गया. वैसे वैसे अंधविश्वास में फंसकर सामूहिक आत्महत्या की थ्योरी सामने आती गई.

Delhi Burari suicide case: बुराड़ी सुसाइड केस में नया मोड़, ललित की भतीजी बोली- परिवार नहीं जुड़ा था तंत्र मंत्र से

बुराड़ी सामूहिक सुसाइड: भाटिया परिवार के 11 लोगों की आत्महत्या में पुलिस ने तांत्रिक गीता को पकड़ा

Delhi Burari suicide case: 11 लोगों ने मौत से पहले आखिरी पांच रातों में किया ये सब, ऐसे की खुदकुशी

https://www.youtube.com/watch?v=opTKVUu-kt8

Tags

Advertisement