Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi Burari Death Mystery: तंत्र-मंत्र, अंधविश्वास के बीच घर के बाहर निकले 11 पाइपों में छुपा है मौत का राज?

Delhi Burari Death Mystery: तंत्र-मंत्र, अंधविश्वास के बीच घर के बाहर निकले 11 पाइपों में छुपा है मौत का राज?

Delhi Burari Death Mystery: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में हुई 11 लोगों की मौत के मामले का रहस्य सुलझने के करीब है लेकिन घर से मिल रहीं चीजों पर जांच कर रही पुलिस टीम भी हैरान है. मृतकों के घर के पीछे की दीवार पर गौर करें तो दीवार पर घर से बाहर की ओर निकल रहे 11 पाइप कुछ अलग कहानी बयां कर रहे हैं. इनमें 7 पाइप नीचे की ओर मुड़े हैं और 4 पाइप सीधे हैं. मृतकों में 7 महिलाएं थीं और 4 पुरुष. इन पाइपों को इस्तेमाल होने की दिशा में नहीं लगाया गया है. इन पाइप्स और घर से मिले दो रजिस्टर से परिवार के अंधविश्वास के दलदल में धंसे होने की कहानी साफ जाहिर होती है.

Advertisement
Burari mass suicide case Delhi police 11 pipes in house
  • July 2, 2018 6:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में रविवार सुबह एक घर में 11 लटकती लाशें मिलने से हड़कंप मच गया था. जिसने भी इस घटना के बारे में सुना वह सकते में आ गया. मरने वालों में 7 महिलाएं और 4 पुरुष थे. इस मामले में एसडीएम जांच कर रहे थे. प्राथमिक जांच के बाद उन्होंने जो रिपोर्ट दी है उसके अनुसार, मृतक परिवार तंत्र-मंत्र आदि क्रियाओं में यकीन रखता था. वहीं उनके घर के पीछे वाली दीवार में बाहर की ओर निकले 11 पाइप हर किसी को हैरान कर रहे हैं.

इन 11 पाइपों को अंधविश्वास से जोड़कर देखा जा रहा है. जैसा कि तस्वीर में आप देख सकते हैं कि इनमें 7 पाइप नीचे की ओर मुड़े हैं और 4 सीधे हैं. मरने वालों में 7 महिलाएं थीं और 4 पुरुष. यह पाइप किसी इस्तेमाल में नहीं थे. साफ जाहिर होता है कि भाटिया परिवार किस कदर अंधविश्वास की चपेट में घिरा हुआ था. पड़ोसियों की मानें तो भाटिया परिवार बेहद आध्यात्मिक प्रवृति का था. उनके घर में हर रोज भजन-कीर्तन होते रहते थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस को घर की तलाशी में दो रजिस्टर भी मिले हैं. बताया जा रहा है कि इन दोनों रजिस्टर में सभी मौतों का वक्त, दिन और तरीका तक लिखा हुआ था. परिवार साल 2015 से इन रजिस्टर में तरह-तरह की चीजें लिख रहा था. हैरानी की बात यह है कि परिवार ने उसी दिन, उसी समय और उसी तरीके से मौत को गले लगाया है जैसे रजिस्टर में मौत की तारीख, समय और तरीका लिखा है.

पुलिस सूत्रों की मानें तो प्राथमिक सबूतों के आधार पर ऐसा जान पड़ता है कि परिवार ने मोक्ष पाने के लिए ऐसा किया है. कहा जा रहा है कि यह भी संभव है कि परिवार ने किसी इच्छा पूर्ति के लिए ऐसा किया हो. बता दें कि परिवार की मुखिया नारायणी देवी अलग कमरे में मरी मिली थीं. अन्य लोगों ने घर में बने लोहे के जाल, खिड़कियों से लटककर कथित आत्महत्या की. उनके हाथ और मुंह बंधे हुए थे. बहरहाल पुलिस अभी कई एंगलों से मामले की जांच में जुटी है.

दिल्ली बुराड़ी 11 रहस्यमय मौत केस Live Updates: 6 शवों का हुआ पोस्टमार्टम, पुलिस को नहीं मिले चोट के निशान

https://youtu.be/dzyVGq_BkBA

Tags

Advertisement