बुराड़ी सामूहिक सुसाइड: क्या शेयर्ड साइकोटिक डिसऑर्डर जैसी गंभीर मानसिक बीमारी का मरीज था ललित भाटिया?

हाल ही में दिल्ली के बुराड़ी में हुई एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत के मामले को सुलझाने में जुटी पुलिस को घर से मिले सबूतों से शक हुआ है कि घर का सदस्य ललित भाटिया शेयर्ड साइकोटिक डिसऑर्डर जैसी गंभीर मानसिक बीमारी से पीड़ित हो सकता है जिस कारण उसने सबको आत्महत्या करने पर मजबूर किया.

Advertisement
बुराड़ी सामूहिक सुसाइड: क्या शेयर्ड साइकोटिक डिसऑर्डर जैसी गंभीर मानसिक बीमारी का मरीज था ललित भाटिया?

Aanchal Pandey

  • July 4, 2018 5:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली के बुराड़ी में एक साथ एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत के अनसुलझे रहस्य से पर्दा उठाने में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम अब मनोचिकित्सक की भी मदद ले सकती है. इसके पीछे कारण यह है कि पुलिस को शक है कि परिवार के ही मृत सदस्य ललित को ‘शेयर्ड साइकोटिक डिसऑर्डर’ नाम की मानसिक बीमारी थी और घटना का प्रमुख कारण भी वही है.

इस पूरी भयावह घटना की जांच में जुटे ज्वाइंट कमिश्नर आलोक कुमार ने कहा कि हम मनोचिकित्सकों से जानने की कोशिश करेंगे कि अगर ललित इस तरह की बीमारी से पीड़ित होता है तो उसका बर्ताव कैसा होगा. दरअसल पुलिस को मौके से मिले रजिस्टरों से ललित को इस तरह की बीमारी होने का शक हुआ है. पुलिस को मालूम हुआ था है कि ललित परिवार के लोगों को सपने में पिता द्वारा धार्मिक संदेश दिए जाने की बात कर डराता था और अपने अनुसार काम कराता था.

ललित सभी को हर रोज किसी न किसी पूजा कार्य में व्यस्त रखता था. इतना ही नहीं उसके घर से तंत्र मंत्र से जुड़ी कई किताबें भी बरामद हुई हैं. पुलिस को शक है कि ललित को शेयर्ड साइकोटिक डिसऑर्डर नाम की बीमारी थी. इस बीमारी में कोई पीड़ित किसी अपने के इतना करीब हो जाता है कि उसके जीवत या मृत होने से फर्क नहीं पड़ता, वह बस उसके प्रभाव में रहता है.

उसे भ्रम हो जाता है कि उसका वो अपना व्यक्ति जो मर चुका है वह आज भी उसके साथ है. वहीं पुलिस को मालूम हुआ है कि परिवार का हर व्यक्ति न सिर्फ ललित की बातों पर  यकीन करता था, बल्कि उसे पूरी तरह से मानता भी था.

बुराड़ी कांडः परिवार से कहता था ललित भाटिया, मेरे शरीर में पिता की आत्मा का वास, दिखाते हैं रास्ता

दिल्ली बुराड़ी 11 रहस्यमय मौत मामला: कौन था ललित भाटिया, 11 लोगों की मौत का संदिग्ध मास्टरमाइंड

https://www.youtube.com/watch?v=5WTfEA3iFXI

Tags

Advertisement