Advertisement

बुदेंलखंड एक्सप्रेस-वे: अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज, कहा- इसका डिजायन भी चलताऊ है

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे: लखनऊ। प्रधानमंत्री मोदी ने आज यूपी के जालौन में बुंदेलखंड 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्धघाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज यूपी में वो विकास हो रहा है, जो पिछले कई दशकों में नहीं हुआ है। इसी बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने […]

Advertisement
बुदेंलखंड एक्सप्रेस-वे: अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज, कहा- इसका डिजायन भी चलताऊ है
  • July 16, 2022 3:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे:

लखनऊ। प्रधानमंत्री मोदी ने आज यूपी के जालौन में बुंदेलखंड 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्धघाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज यूपी में वो विकास हो रहा है, जो पिछले कई दशकों में नहीं हुआ है। इसी बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को लेकर बीजेपी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि इस एक्सप्रेस-वे का डिजायन चलताऊ है।

अखिलेश यादव ने कसा तंज

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने लिखा कि आधे-अधूरे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन की हड़बड़ी बताती है कि इसका डिज़ाइन भी ऐसे ही चलताऊ बना है तभी डिफ़ेंस कॉरिडोर के पास होने के बाद भी यहाँ भाजपा सरकार, सपा काल में बने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे जैसी हवाई पट्टी न बना पाई। इसे चित्रकूट तक विकसित न करना दूरदृष्टि की कमी है।

पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

बता दें कि इससे पहले आज उत्तर प्रदेश के जालौन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहीं।

प्रदेश में दशकों से अटके काम हुए पूरे

प्रधानमंत्री ने इस दौरान कहा कि जिस यूपी में सरयू नहर परियोजना को पूरा होने में 40 साल लगे, जिस यूपी में गोरखपुर फर्टिलाइजर प्लांट 30 साल से बंद पड़ा था, जिस यूपी में अर्जुन डैम परियोजना को पूरा होने में 12 साल लगे, जिस यूपी में अमेठी रायफल कारखाना सिर्फ एक बोर्ड लगाकर पड़ा हुआ था।

देश में यूपी की पहचान बदल रही है

पीएम ने कहा कि जिस यूपी में रायबरेली रेल कोच फैक्ट्री, सिर्फ डिब्बों का रंग-रौगन करके काम चला रही थी, उस यूपी में अब इंफ्रास्ट्रक्चर पर इतनी गंभीरता से काम हो रहा है, कि उसने अच्छे-अच्छे राज्यों को भी पछाड़ दिया है। पूरे देश में अब यूपी की पहचान बदल रही है।

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement