नई दिल्ली. Bulli Bai App Case बुल्ली बाई ऐप मामले दिल्ली पुलिस ने अब मुख्य आरोपी को असम से गिरफ्तार किया है. इस मामले में यह चौथी गिरफ़्तारी है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि असम का रहने वाले शख़्स ने ही इस ऐप को बनाया था और यहीं बुल्ली बाई नाम से ट्विटर पर एक अकॉउंट चला रहा था. दिल्ली पुलिस के स्पेशल ने बताया कि असम से पकडे गए सख्श का नाम नीरज बिश्नोई है और यह उत्तराखंड से गिरफ्तार महिला के साथ सोशल मीडिया पर जुड़ा हुआ था.
नीरज बिश्नोई असम के दिगंबर जोरहाट का रहने वाला है, इसकी उम्र 21 साल है. पुलिस इस सख्श को अब दिल्ली ला रही है और उससे इस मामलें में पूछताछ की जाएगी। बुल्ली बाई ऐप मामले में खास बात यह है कि सभी पकड़े गए आरोपी 20 से 22 साल के बीच है और सब एक दूसरे से सोशल मीडिया पर कनेक्टेड है. असम से पकड़ा गया युवक सीएससी वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल से B TEC कर रहा है और वह सेकंड ईयर का छात्र है.
बता दें बुल्ली बाई ऐप मामले में अबतक 4 लोग गिरफ्तार हो गए है, जिसमें नीरज बिश्नोई (असम), श्वेता (उत्तराखंड), विशाल कुमार (बेंगलुरु) और मयंक रावत शामिल है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस मामले में लगातार जांच कर रही है और अभी कई नए खुलासे होने की आशंका है.
नई दिल्ली: धन की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए बुधवार का दिन विशेष…
नई दिल्ली: राफेल नडाल ने टेनिस को कहा अलविदा. स्पेनिश टेनिस स्टार ने अपने करियर…
सुबह 9 बजे तक महाराष्ट्र में 6.61% मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 12.71% वोटिंग…
प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा बेहद खतरनाक हो गई है। इस बीच…
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा…
नई दिल्ली: सर्दी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, कहीं ठंड पड़ रही है, कहीं बारिश…