प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में एक बार फिर बुलडोज़र की कार्रवाई देखने को मिली है. जहां आरोपी माफिया अतीक अहमद के सहयोगी सफ़दर अली की संपत्ति भी गिराया जा रहा है. बता दें, इस शूटआउट को लेकर शासन प्रशासन एक्शन मोड में है जहां मामले की जांच करने के लिए पुलिस की 10 टीमें गठित की गई हैं. विकास प्राधिकरण और प्रशासन की टीम सफ़दर अली की संपत्ति पर पहुंचकर इस कार्रवाई को अंजाम दे रही है.
गौरतलब है कि ये कार्रवाई अतीक अहमद के सहयोगी सफदर अली की चकिया इलाके स्थित संपत्ति पर बाबा का बुलडोज़र चल रहा है. उमेश पाल हत्याकांड को लेकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. गुरुवार को हुई इस कार्रवाई में पहले आरोपी के घर के अंदर का सामान बाहर निकाला गया. इसके बाद बुलडोज़र चलाया गया. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने यह मकान नक्शा पास कराए बिना बनवाने के आरोप में गिराया गया है. इससे पहले सफ़दर अली को नोटिस भी दिया गया था. जानकारी के अनुसार इस समय बिजली कनेक्शन भी काट दिया गया है.
बता दें, पुलिस को सफ़दर अली के खिलाफ कोई पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड तो नहीं मिला है लेकिन कहा जा रहा है कि जब उमेश पाल की ह्त्या को अंजाम दिया गया तो शूटरों ने उसी के यहां रात गुजारी थी. इसी कड़ी में अब ये बुलडोज़र की कार्रवाई की जा रही है जहां मकान के ध्वस्तीकरण के संबंध में पीडीए ने एक नोटिस भी जारी किया था. याद हो इससे एक दिन पहले ही उमेशपाल हत्याकांड के दूसरे आरोपी खालिद जफर के भी मकान पर बुलडोज़र की कार्रवाई की गई थी.
भाजपा मंत्री जेपीएस राठौर का यह बयान इस समय चर्चा में है. उन्होंने कहा था कि ‘मुख्यमंत्री जी ने सदन में ही ‘मिट्टी में मिला देंगे’ कह दिया था. इसकी शुरुआत अब हो चुकी है. योगी सरकार में मंत्री राठौर आगे स्पष्ट कहते हैं कि, ‘किसी भी तरह के अपराध और अपराधियों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा. आपने देखा प्रयागराज में क्या हुआ इससे सभी अपराधी डरे हुए हैं. विपक्ष के आरोपों पर वह पलटवार करते हुए कहते हैं, ‘विपक्ष का काम आरोप लगाना है. मैं कहता हूं कि प्रदेश में हर तरह का अपराध कम हुआ है. जब उनसे हत्याकांड के आरोपियों में शामिल सदाकत खान की भाजपा नेता के पति के साथ तस्वीर पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होता उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. उनके शब्दों में, दोषी किसी भी पति एक हो बख्शा नहीं जाएगा.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
सरकार ने तकनीक का सहारा लेते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए ‘Mera Ration 2.0…
कुछ लोग कई बार स्टंट के नाम पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कोई…
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…