Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bulandshahr News: बुलंदशहर में बड़ा हादसा, कार नहर में गिरने से तीन भाई-बहन की मौत; अन्य की तलाश जारी

Bulandshahr News: बुलंदशहर में बड़ा हादसा, कार नहर में गिरने से तीन भाई-बहन की मौत; अन्य की तलाश जारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक गंभीर हादसा हो गया. यहां बारात में शामिल होने जा रही ईको कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार में सवार छह लोग नहर में डूब गए. तीन शव मिले हैं. शादी की खुशियां गम में बदल गईं। पूरा मामला जानकारी के मुताबिक, ककोड़ के गांव शेरपुर से अलीगढ़ […]

Advertisement
Bulandshahr News
  • March 4, 2024 9:23 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक गंभीर हादसा हो गया. यहां बारात में शामिल होने जा रही ईको कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार में सवार छह लोग नहर में डूब गए. तीन शव मिले हैं. शादी की खुशियां गम में बदल गईं।

पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, ककोड़ के गांव शेरपुर से अलीगढ़ बरात में ईको कार से छह लोग जा रहे थे। रविवार की रात जैसे ही कार कपना गांव स्थित नहर पुल के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर जर्जर पुल से कार नीचे गिर गई। हादसे में कार सवार छह लोग डूब गए। स्थानीय गोताखोर की सहायता से रात को तीन लोगों के शव निकाले गए, इसके अलावा तीन की तलाश की जा रही है। हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

मृतकों की पहचान

ककोड़ जिले के शेरपुर गांव का रहने वाला रोबिन की रविवार को अलीगढ़ के पिसावा में शादी थी। रोबिन का भतीजा मनीष (22) पुत्र देवीराम अपने परिवार के साथ इको कार में जा रहा था। उसके साथ उनकी बहन कांता (24), अंजलि (20), बुआ का लड़का प्रशांत (18), भांजी (17) और कैलाश (42) भी थे। जब कार जहांगीरपुर स्थित कपना नहर के पास पहुंची। इसके बाद वह पुल पर अनियंत्रित हो गई और नहर में गिर गई। वहां से गुजर रहे अन्य लोगों ने आसपास के लोगों को जानकारी दी। इसके बाद लोगों ने कार में सवार लोगों को बचाने का प्रयास किया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।

बता दें स्थानीय गोताखोर ने तलाश में जुटे हैं। इसमें सोमवार सुबह तक मनीष, कांता और अंजलि के शव को बाहर निकाल लिए गए, और दूसरे लोगों की तलाश की जा रही है।

PM Modi: आज तेलंगाना दौरे पर रहेंगे PM मोदी, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

Advertisement