Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bulandshahar Mob Attack Violent Protest: बुलंदशहर के स्याना में गोकशी के विरोध में हिंसक प्रदर्शन, झड़प में थानेदार समेत दो की मौत

Bulandshahar Mob Attack Violent Protest: बुलंदशहर के स्याना में गोकशी के विरोध में हिंसक प्रदर्शन, झड़प में थानेदार समेत दो की मौत

Bulandshahar Mob Attack Violent Protest: उत्तर प्रदेश के बुंलशहर में गोकशी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोग हिंसक हो गए. जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों ने पत्थर बरसा दिए. इसी दौरान मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक सुबोध सिंह की सिर पर पत्थर लगने से मौत हो गई. वहीं एक युवक भी हिंसा का शिकार हो गया है. बता दें कि इस हिंसा का बुलंदशहर में तीन दिनों से चल रहे तबलीगी इज्तिमा से कोई लेना-देना नहीं है. दोनों जगहों के बीच की दूरी भी करीब 40 से 50 किलोमीटर है. ऐसे में सोशल मीडिया पर इस बारे में किसी भी अफवाह को लेकर सतर्क रहें.

Advertisement
Bulandshahar Violent Protest Mob Lynching
  • December 3, 2018 4:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बुंलदशहर. उत्तर प्रदेश के बुंलदशहर में गोकशी के विरोध में हो रहे प्रदर्शन ने अचानक हिसंक रूप ले लिया. इस हिंसा में थाना प्रभारी निरीक्षक सुबोध सिंह के सिर पर पत्थर लगा जिसके बाद उनकी मौत हो गई. प्रदर्शन कर रहे ने उपद्रवियों ने पुलिस पर फायरिंग भी की. इस फायरिंग काफी लोगों के घायल होने की खबर आई है. गु्स्साए लोगों ने पुलिसकर्मियों से तो मारपीट की ही, साथ -साथ पुलिस थाने में भी आग लगा डाली. इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक एसएचओ सुबोध सिंह के परिवार यानी बीवी और दो बच्चों को  50 लाख रुपए और उनके परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है. 

मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला स्याना कोतवाली के चिंगरावठी इलाके की है. जहां सोमवार को पशु काटने को लेकर काफी संख्या में लोग सड़कों पर उतरकर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इस दौरान उपद्रवियों ने इलाके में तोड़फोड़ कर डाली. जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो वे पुलिस पर भी हिंसक हो गए. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. इसी दौरान सिर पर पत्थर लगने से प्रभारी निरीक्षक एसएचओ सुबोध सिंह की मौत हो गई. पुलिस ने इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात कर दिया है. वहीं खबर है कि इस घटना में मारे गए एसएचओ सुबोध कुमार सिंह की ना तो अभी तक पिस्तोल मिली है और ना ही पर्स. ऐसे में उनकी मौत को लेकर काफी ज्यादा सवाल खड़े हो गए हैं. 

वहीं दूसरी ओर हिंसक झड़प को लेकर इलाके के बीजेपी विधायक देवेंद्र सिंह का बयान आया है. देवेंद्र सिंह का कहना है कि पहले पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर फायरिंग की. उन्होंने बताया कि शुरूआत में लोग पुलिस के पास गोकशी की सूचना देने गए थे लेकिन पुलिस ने उनपर कोई ध्यान नहीं दिया. जिसके बाद यह मामला हिसंक रूप ले गया. दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर इस हिंसा में जान खोने वाले थाना प्रभारी सुबोध सिंह को श्रद्धांजलि दी हैं. साथ ही  सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है.

 

UP Bulandshahar Almi Tablighi Ijtema LIVE Updates: बुलंदशहर आलिमी तब्लिगी इज्तिमा में पढ़ी गई दुआ, 20 लाख से ज्यादा मुसलमान हुए शामिल

यूपी में गो हत्या की सूचना देने वाले दो साधुओं की बेरहमी से हत्या, इलाके में तनाव !

Tags

Advertisement