Bulandshahar Mob Attack Violent Protest:यूपी के बुलंदशहर के स्याना में गोकशी के विरोध में हो रहा प्रदर्शन हिसंक हो गया, जिसमें सिर पर पत्थर लगने से प्रभारी निरक्षीक एसएचओ सुबोध सिंह की मौत हो गई है. इलाके में भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है. मौके पर आला-अधिकारी मौजूद हैं. इस बीच स्याना से बीजेपी विधायक ने कहा है कि इस हिंसा में पुलिस ने पहले लोगों पर फायरिंग शुरू की जिसके बाद यह प्रदर्शन हिसंक हो गया.
बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के स्याना में गोकशी के विरोध में हो रहा प्रदर्शन अचानक हिसंक हो उठा. इसी बीच उपद्रवियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. गुस्साए प्रर्दशनकारियों ने कई गाड़ियों समेत पुलिस थाने में आग लगा दी. जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो पथराव शुरू हो गया. इसी दौरान पत्थर लगने से प्रभारी निरीक्षक एसएचओ सुबोध सिंह और एक अन्य शख्स की मौत हो गई. स्याना से बीजेपी विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने इस मामले में कहा है कि पुलिस ने पहले फायरिंग की जिससे लोग भड़क गए और यह सब हुआ.
मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला स्याना कोतवाली के चिंगरावठी गांव का है. बीजेपी विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि प्रदर्शन से पहले ग्रामीण पुलिस के पास गोकशी की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे. लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत को नजरअंदाज कर दिया. जब लोगों की सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. वहां मौजूद पुलिस ने पहले लोगों पर फायरिंग शुरू की जिसके बाद यह प्रदर्शन हिंसक हुआ.
थाना स्याना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस पर पथराव व चौकी चिंगरावटी में तोड़फोड़ एवं प्रभारी निरीक्षक स्याना की मृत्यु की घटित घटना के संबंध में जिलाधिकारी बुलन्दशहर का आधिकारिक वक्तव्य" #uppolice @Uppolice @adgzonemeerut @igrangemeerut @News18UP pic.twitter.com/koIQshuyf0
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) December 3, 2018
One police inspector dead during a clash with people protesting against illegal slaughterhouses in Bulandshahr pic.twitter.com/Ugts7FDtsI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 3, 2018
MLA Devendra Singh alleged that police fired first in Bulandshahr.
— Anil Tiwari (@Interceptors) December 3, 2018
बुलंदशहर में पुलिस व ग्रामीणों के संघर्ष में स्याना कोतवाल सुबोध कुमार सिंह की मौत का समाचार बेहद दुखद है. भावपूर्ण श्रद्धांजलि.
उप्र भाजपा के शासनकाल में हिंसा और अराजकता के दुर्भाग्यपूर्ण दौर से गुज़र रहा है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 3, 2018
वहीं पुलिस एडीजी ने प्रशांत ने इस मामले में कहा है कि बुलंदशहर के स्याना में स्थिति अब अंडर कंट्रोल है. भारी सुरक्षाबल को तैनात कर दिया गया है. एडीजी के मुताबिक, प्रदर्शन कर रही भीड़ में कई लोगों के पास गैरकानूनी हत्यार थे जिससे फायरिंग की गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दूसरी बुंलदशहर जिला अधिकारी भी आला-अधिकारियों के साथ घटनास्थल पहुंचे. जिला अधिकारी के अनुसार, लोगों ने प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम करने की कोशिश की, जब पुलिस ने उन्हें रोका तो वे हिंसक हो गए.