नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह भारी बारिश की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा ढह गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 5 अन्य लोग घायल हो गए. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एयरपोर्ट हादसे को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार के पिछले 10 वर्षों में घटिया बुनियादी ढांचे के ताश के पत्तों की तरह ढहने के लिए भ्रष्टाचार और आपराधिक लापरवाही जिम्मेदार है.
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिल्ली एयरपोर्ट हादसे को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने हालिया दिनों में हुईं घटनाओं की एक लिस्ट जारी की है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, 10 मार्च को जब मोदी जी ने दिल्ली एयरपोर्ट टी-1 का उद्घाटन किया तो उन्होंने खुद को दूसरी मिट्टी का इंसान कहा था. यह सारी झूठी वाहवाही और बयानबाजी केवल चुनाव से पहले रिबन काटने के समारोहों में शामिल होने के लिए थी.
वहीं, इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक्शन लिया है. दिल्ली पुलिस के डोमेस्टिक एयरपोर्ट थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर के बयान पर यह FIR दर्ज हुई है. मामले में IPC की धारा 304A (लापरवाही से मौत ), 337 ( दूसरे के जीवन और व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत एफआईआर दर्ज हुई है.
डिप्टी स्पीकर के लिए क्यों अड़े हैं राहुल गांधी, अगर कांग्रेस को ये पद मिला तो क्या होगा…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…