नोएडा, आज से तकरीबन एक साल पहले 31 अगस्त 2021 को देश कि सबसे बड़ी अदालत ने नोएडा सेक्टर 93ए में बने सुपरटेक के ट्विन टावर्स को अवैध घोषित किया था, सुप्रीम कोर्ट ने तब ये माना था कि ट्विन टावर को बनाने में नियमों का उल्लंघन किया गया है. इतना ही नहीं, इस मामले […]
नोएडा, आज से तकरीबन एक साल पहले 31 अगस्त 2021 को देश कि सबसे बड़ी अदालत ने नोएडा सेक्टर 93ए में बने सुपरटेक के ट्विन टावर्स को अवैध घोषित किया था, सुप्रीम कोर्ट ने तब ये माना था कि ट्विन टावर को बनाने में नियमों का उल्लंघन किया गया है. इतना ही नहीं, इस मामले में नोएडा अथॉरिटी के भ्रष्टाचार में लिप्त होने पर भी सर्वोच्च न्यायालय ने सख्त टिप्पणी की थी और 3 महीने में यानी नवंबर 2021 तक टावर गिराने का आदेश दिया था. इस फैसले को एमराल्ड कोर्ट सोसायटी के बायर्स की बड़ी जीत की तरह देखा गया क्योंकि रियल स्टेट के सेक्टर में ये बायर और बिल्डर के बीच एक बहुत बड़ा संग्राम था, जिसमें बायर्स की जीत हुई थी.
आइए अब आपको ट्विन टावर के गिराए जाने की पूरी तैयारी के बारे में बताते हैं, दरअसल, 28 अगस्त की सुबह, 9:00 बजे सभी सर्विस वाले लोग सोसायटी के गेट के बाहर चले जाएंगे. ऐसे में ठीक 9:00 बजे बिजली पानी और लिफ्ट को बंद कर दिया जाएगा, हालांकि, जो भी सर्विसेस इस सोसाइटी में है, उन सभी को 9:00 बजे ही बंद कर दिया जाएगा. इसके बाद दोपहर 2:30 बजे ब्लास्ट होगा, जिसमें 3:15 पर एडिफिस वाले सोसाइटी के अंदर आएंगे और अपने सभी सेंसस को लेकर वापस चले जाएंगे. इस दौरान पूरी सोसाइटी को खाली करने के लिए अथॉरिटी ने यह भी कहा है कि सभी घरों को पूरी तरह सील नहीं किया जाए, वरना शीशों के हवा के दबाव में टूट सकते हैं.
वहीं, आधे घंटे बाद तक़रीब 3:45 पर एनडीआरएफ और गवर्नमेंट अथॉरिटी की टीम सोसाइटी के अंदर आएगी और ये जांच करेगी कि सोसाइटी में कुछ भी टुटा-फूटा तो नहीं है. इस दौरान मुख्य रूप से सीबीआरआई की टीम आएगी, जिसके बाद 4:45 पर सोसाइटी की टास्क फोर्स अंदर आएगी, फिर 5:15 के आस-पास सोसाइटी में टास्क फोर्स के करीब 100 लोग आकर जांच करेंगे और पूरी सोसाइटी की सर्विस जिसमें गैस, बिजली, लिफ्ट शामिल है, सभी चालु कर दी जाएंगी. हालांकि, शाम को 7:00 बजे के बाद सोसाइटी में सभी रेजिडेंट्स को अनुमति दी जाएगी और एक बार में एक ही टावर खोले जाएंगे.
बता दें कि, सुपरटेक के ट्विन टावर को 28 अगस्त को गिराया जाएगा. इसे लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं, इसी कड़ी में, धमाके के पहले अपना घर छोड़कर जाने वाले एमरल्ड सोसाइटी के लोगों का आवारा जानवरों के लिए प्यार सामने आया है. आवारा कुत्तों से प्यार करने वाले जो लोग सोसाइटी में रहते हैं वो वहां बाहर घूमने वाले आवारा कुत्तों को धमाके से पहले सुरक्षित स्थान पर भेजने का काम कर रहे हैं.
Virat vs Babar: विराट कोहली बनाम बाबर आजम, कौन है सबसे बड़ा खिलाड़ी, आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान