Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • NewsX #BuildingIndia Conclave में बोले केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी- लोगों को रोटी, कपड़ा, मकान देना सरकार का काम

NewsX #BuildingIndia Conclave में बोले केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी- लोगों को रोटी, कपड़ा, मकान देना सरकार का काम

NewsX #BuildingIndia Conclave: मंगलवार को दिल्ली में न्यूज एक्स बिल्डिंग इंडिया कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और भारतीय रेलवे के सीएमडी अश्विनी लोहानी ने शिरकत की. यहां रियल एस्टेट और शहरी विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई.

Advertisement
Building India, Hardeep Singh Puri, Sustainable development, Urban planing, Housing for all, PM Modi, Arvind Kejriwal, Ashwani Lohani, Indian Railways, Building India Conclave and Awards, India news, latest news
  • October 23, 2018 6:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को NewsX #BuildingIndia कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ, जिसका उद्धघाटन शहरी विकास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किया. इस मौके पर रियल एस्टेट के कई नामी दिग्गज मौजूद थे. इस समिट में कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई, जिसमें शहरी विकास, सतत विकास शामिल था. इसके अलावा प्रदूषण के पहलू और भारत में स्मार्ट सिटी का मतलब क्या है, पर चर्चा हुई. इस समारोह में हरदीप पुरी ने कहा कि हर नागरिक को रोटी, कपड़ा और मकान जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना सरकार का काम है. उन्होंने कहा कि सरकार का परीक्षण सामान और सुविधाओं को वितरित करने की क्षमता में है. शहरी विकास और हाउसिंग पर संबोधित करते हुए पुरी ने प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वच्छ भारत जैसे कदमों की सराहना की.

दिल्ली और अन्य मेट्रो शहरों में शहरी विकास पर पुरी ने बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि वह किसी को भी दिल्ली मेट्रो को जिम्मेदार ठहराने नहीं देंगे. इस दौरान पुरी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए प्रोजेक्ट्स में देरी का आरोप लगाया.

इस कार्यक्रम में भारतीय रेलवे के सीएमडी अश्विनी लोहानी भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि रेलवे अब सेफ्टी, साफ ट्रेन और स्टेशन, सेमी हाई स्पीड ट्रेन, आधुनिक रेलवे स्टेशन और अन्य मुद्दों पर फोकस कर रहा है. लोहानी ने कहा कि मालगाड़ियों और पैसेंजर ट्रेनों के लिए अलग-अलग रूट हैं. वर्तमान में स्मार्ट सिटी की कितनी जरूरत है, कॉन्क्लेव में इस पर भी बात की गई. इस मौके पर हरदीप पुरी ने अर्बन सेक्टर प्लानिंग और विभिन्न विकास प्रोजेक्ट्स में काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया.

Congress attacks PM Narendra Modi: पीएम नरेंद्र मोदी ने फहराया लालकिले पर तिरंगा तो कांग्रेस ने सुभाषचंद्र बोस और वीर सावरकर के जरिए कसा तंज

Begusarai BJP MP Bhola Singh: बेगूसराय के भाजपा सांसद भोला सिंह का निधन, नहीं होगा उपचुनाव, लोकसभा चुनाव में ही भरेगी अब खाली सीट

Tags

Advertisement