Building Collapse in Noida: ग्रेटर नोएडा में गिरा मकान, 2 बच्चों की मौत, कई घायल

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी खबर आ रही है. दरअसल ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र के समाधिपुर में एक निर्माणाधीन मकान (Building Collapse in Noida) गिर गया है. इस वक्त मकान में 6 लोग थे, जो मकान गिरने के बाद मलवे में दब गए. जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में […]

Advertisement
Building Collapse in Noida: ग्रेटर नोएडा में गिरा मकान, 2 बच्चों की मौत, कई घायल

Manisha Singh

  • December 24, 2023 8:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी खबर आ रही है. दरअसल ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र के समाधिपुर में एक निर्माणाधीन मकान (Building Collapse in Noida) गिर गया है. इस वक्त मकान में 6 लोग थे, जो मकान गिरने के बाद मलवे में दब गए. जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई है. खबर मिलते ही वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव का काम शुरु कर दिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बचाव कार्य शुरु किया.

2 बच्चों की मौत

इस भीषण हादसे (Building Collapse in Noida) में 2 बच्चों की मौत हो गई है. इससे परिवार में मातम पसरा हुआ है. बता दें कि दादरी क्षेत्र के समाधिपुर में इस मकान में निर्माण कार्य हो रहा था जब यह मकान भरभराकर गिर पड़ा. एक ही परिवार के 6 लोग इस दुर्घटना का शिकार हो गए. मौजूदा जानकारी के मुताबिक, परिवार के सदस्यों के अलावा इस दौरान मकान में काम कर रहे मजदूर भी घायल हो गए. अभी नजदीकी अस्पताल में सबका इलाज चल रहा है.

पुलिस प्रवक्ता ने दी जानकारी

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि लाल सिंह के घर पर मरम्मत का काम चल रहा था और इमारत की दूसरी मंजिल पर ईंटें रखी जा रही थीं. पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि ऊपरी छत पर बहुत ज्यादा वजन होने के कारण यह पहली मंजिल पर गिर गई. ये आखिर में जमीन पर गिरी जहां लाल सिंह की दो पोतियां खेल रही थीं. दोनों मलवे में दब गईं. उन्हें जल्द ही बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: Atal Vihari Vajpayee Facts: नॉन वेज पसंद करते थे अटल विहारी वाजपेयी, जानें उनसे जुड़ी 10 रोचक बातें

Advertisement