Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Budget Session Updates: किसानों के मुद्दे पर अड़ा विपक्ष, भारी हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही तीसरी बार रद्द

Budget Session Updates: किसानों के मुद्दे पर अड़ा विपक्ष, भारी हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही तीसरी बार रद्द

Budget Session Updates: किसानों के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर राज्यसभा की कार्यवाही को तीसरी बार स्थगित करना पड़ा है. किसानों के मुद्दे पर चर्चा की मांग पर हंगामा करने के बाद विपक्षी सांसद सदन के बाहर चल गए.

Advertisement
Budget Session Updates
  • February 2, 2021 1:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

Budget Session Updates: संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में बजट सत्र 2021 की कार्यवाही जारी है. संसद के उच्च सदन राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 9 बजे से जारी है. विपक्ष किसानों के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर अड़ा हुआ है. भारी हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही को अब तक तीन बार स्थगित किया जा चुका है. जानकारी के मुताबिक कई राज्यसभा सांसदों ने विभिन्न मामलों में जीर ऑवर नोटिस भी दे रखा है. राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन ने कहा कि किसानों के विरोध पर चर्चा आज नहीं कल होगी,

बता दें कि किसानों के आंदोलन को लेकर विपक्ष सांसदों के हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार को दो बार स्थगित करनी पड़ी है. किसानों के मुद्दे पर चर्चा की मांग पर हंगामा करने के बाद विपक्षी सांसद सदन के बाहर चल गए. सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि मैंने दोहराया है कि कृषि कानूनों पर सदन में चर्चा होनी थी. पर यह धारणा गलत है कि कोई चर्चा नहीं हुई है. मतदान के संबंध में लोगों के अपने तर्क हो सकते हैं. लेकिन हर पार्टी ने अपने समय में चर्चा की है और सुझाव दिए हैं.

राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने अपने संबोधन में किसानों के आंदोलन का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मैं आज से किसानों के मुद्दे पर चर्चा शुरू करना चाहता था लेकिन मुझे बताया गया कि चर्चा सबसे पहले लोकसभा में शुरू होती है. इस बात का ध्यान रखते हुए हम कल राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करने को लेकर सहमत हुए हैं.

Farmers Protest Latest Update: दिल्ली की सीमाओं की प्रशासन ने की घेराबंदी, प्रियंका गांधी बोलीं- प्रधानमंत्री जी अपने किसानों से युद्ध

Budget 2021 Announcement : प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने बजट को बताया ट्रांसपेरेंट, कहा- आत्मनिर्भर भारत का शानदार बजट

Tags

Advertisement