नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण हंगामे के भेंट चढ़ रहा है। आज लगातार चौथे दिन संसद के दोनों सदनों-लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित किया गया है। दोनों सदनों में आज जैसे ही कार्यवाही शुरू हई सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोगों के हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों सदनों को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। बता दें कि, बीजेपी सांसद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ब्रिटेन में दिए बयानों को लेकर माफी की मांग कर रहे हैं, वहीं विपक्षी पार्टियां अडानी के मुद्दे पर जेपीसी जांच को लेकर अड़ी है।
बीते दिनों लंदन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में भारत के लोकतंत्र को लेकर दिए बयान पर बीजेपी, राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग कर रही है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी ने विदेश की धरती से भारत के लोकतंत्र और यहां के लोगों का अपमान किया है। मंगलवार को केंद्रीय अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज एक ओर भारत वैश्विक स्तर पर महाशक्ति के रूप में उभर रहा है, जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है। वहीं, दूसरी ओर राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत को अपमानित करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सदन में आकर अपने बयानों के लिए माफी मांगनी चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री ने विदेशी धरती से कहा है कि हिंदुस्तान में पैदा होना एक बहुत बड़ा पाप है। इसलिए माफी का कोई सवाल नहीं है। उन्होंने कहा कि आज देश में भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कम किया जा रहा है, मीडिया वालों को दबाया जा रहा है, सच बोलने वाले लोगों को जेल भेजा जा रहा है, ये लोकतंत्र को खत्म करने की प्रक्रिया नहीं है तो क्या है।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
नितिन गडकरी का बाला साहब ठाकरे से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो…
साल 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है, लेकिन यह साल भारत के लिए प्राकृतिक आपदाओं…
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी…
अमेरिका के एक ईसाई स्कूल में गोलीबारी की घटना में 5 बच्चो की मौत हो…
पंजाब के अमृतसर स्थित इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास मंगलवार तड़के एक तेज धमाके की…
रांची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अब बेटियों और…