नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानि 1 फरवरी को पांचवी बार संसद में देश का आम बजट पेश किया है। पीएम मोदी की सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आखिरी संपूर्ण बजट है। इस दौरान वित्त मंत्री ने साल भर का पूरा खाका प्रस्तुत किया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए पीएम मोदी की सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट पेश किया है। इस दौरान बजट भाषण में वित्त मंत्री ने अलग-अलग क्षेत्रों के लिए कई घोषणाएं कीं. एक घंटा 29 मिनट तक चले बजट में वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ‘देखो अपना देश’ पहल के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए पर्यटन और कौशल विकास के बीच तालमेल बिठाएगी।
इस योजना के अंतर्गत पर्यटकों को अपनी तरफ खींचने के लिए देश में तक़रीबन 50 टूरिस्ट प्लेस को बढ़ावा दिया जाएगा. ‘देखो अपना देश’ योजना के तहत पर्यटकों को होटल का किराया, यात्रा और प्रवेश शुल्क में छूट दी जाएगी. इसके अलावा उन लोगों को भी वित्तीय सहायता दी जाएगी जो दूर के पर्यटन स्थलों पर घूमने जाते है।
वित्त मंत्री ने कहा कि थीम आधारित पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए ‘स्वदेश दर्शन योजना’ की शुरुआत की थी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत सीमावर्ती गांवों में पर्यटन के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को भी सुगम बनाया जाएगा.
देश के अंदर पर्यटकों को घूमने के लिए उत्साहित करने और घरेलू पर्यटन सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन मंत्रालय ने 2020 में इसकी शुरूआत की थी. सरकार का मुख्य उद्देश्य स्वदेश दर्शन के प्रति लोगों को अपनी ओर आकर्षित करना है. ‘देखो अपना देश’ को पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय पर्यटन की तुलना में घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मध्यम वर्ग की अपील के बाद शुरू किया था.
कर्नाटक : कैलाश खेर पर ‘हम्पी उत्सव’ के दौरान फेंकी गई बोतल, 2 को हिरासत में लिया
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…